जयपुर. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और डमी कैंडिडेट के मामले में एसओजी की कार्रवाई जा रही है. एसओजी ने मंगलवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे करीब 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इन्हें पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय पर लाया गया है. कई सब इंस्पेक्टर्स के खिलाफ फर्जी तरीके से पेपर देने के सबूत पाए गए हैं. पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद कई नाम सामने आए, जिनमें बाद एसओजी ने मंगलवार को ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को हिरासत में लिया है. सब इंस्पेक्टर्स पर डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा देने के भी आरोप है. हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
एसओजी ने पहले 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ में सामने आया है कि राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे कई और सब इंस्पेक्टरों ने परीक्षा में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बिठाए थे. इसके बाद एसओजी ने मंगलवार को 15 सब इंस्पेक्टर्स को हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है.
पढ़ें: बुजुर्ग को पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजस्थान एसओजी ने इस भर्ती परीक्षा 2021 में पास हुए सभी ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों की डमी परीक्षा ली थी. सभी ट्रेनी एसआई को वही पेपर हल करने के लिए दिया गया था, जो 2021 की परीक्षा में आया था. इस दौरान 17 ट्रेनी एसआई 20 प्रतिशत भी पेपर हल नहीं कर पाए. वहीं 400 ट्रेनिंग एसआई 50 प्रतिशत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाए थे. पेपर लीक मामले में गिरफ्तार जगदीश बिश्नोई से पूछताछ में कई खुलासे सामने आए हैं. जगदीश बिश्नोई ने पेपर लीक करके एक हिस्ट्रीशीटर की बेटी को भी थानेदार बनवा दिया था. एसओजी गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ करके मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पूछताछ में और भी कई गिरफ्तार या हो सकती है.