भिवानी: जिले के तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत लोहानी, आसलवास दुनिया, आसलवास मरहेटा, भानगढ़, हरिपुर, गोलपुरा, ढाणी शंकर, मीराण, सड़वा सहित करीबन आधा दर्जन गांवों में रविवार को जनसम्पर्क किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी का समर्थकों ने जमकर भव्य स्वागत किया.
स्वागत के दौरान श्रुति चौधरी ने कहा कि जनता की ओर से दिया जा रहा सम्मान उनके लिए अतुलनीय है. जनता के उत्साह को देख कर लगता है कि विधानसभा चुनाव में कमल के निशान की एक तरफा जीत होगी.
श्रुति चौधरी ने आगे कहा कि प्रदेश में भाजपा की एकतरफा लहर चल रही है. दिवंगत चौधरी बंसीलाल व दिवंगत सुरेंद्र सिंह की इस कर्म भूमि पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी पिछले 20 वर्षों से क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास को नया आयाम देने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें : तोशाम विधानसभा सीट पर चचेरे भाई-बहन में कांटे की टक्कर, धर्मबीर ने श्रुति चौधरी के लिए की वोटिंग अपील - Tosham assembly election
24 फसलों की MSP तय करने वाला हरियाणा पहला राज्य : उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में क्षेत्र के योग्य युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी रोजगार देने का कार्य किया है, उससे न केवल क्षेत्र की जनता बल्कि पूरे प्रदेश में पार्टी के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह और विश्वास है. नायब सैनी के नेतृत्व में किसानों के हितों के लिए जो फैसले किए गए है, वो ऐतिहासिक है. आज प्रदेश का किसान अपने आप को खुशहाल महसूस कर रहा है. 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है.
श्रुति चौधरी ने आगे कहा कि क्षेत्र के लोगों से मेरी अपील है कि आने वाली 5 अक्टूबर को कमल के निशान पर बढ़ चढ़कर वोट करें और प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाएं. इस अवसर पर सांसद धर्मवीर सिंह के पुत्र व भाजपा नेता मोहित चौधरी ने भी क्षेत्र की जनता से श्रुति चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अवसरवादी लोगों के इरादों को क्षेत्र की जनता कामयाब न होने दे. जिनका नाता इस क्षेत्र से कभी नहीं रहा वे लोग आज क्षेत्र से विधायक बनने का ख्वाब देख रहे हैं.