ETV Bharat / state

अररिया में 15 रुपये के लिए युवती की काट ली नाक! उधारी के विवाद में दुकानदार ने धारदार हथियार से किया था वार - SHOPKEEPER CUT GIRL NOSE

अररिया में महज 15 रुपये की लेनदेन के विवाद में महिला की नाक काट देने का मामला प्रकाश में आया है. पढ़ें, पूरी खबर.

Araria
अररिया में नाक काट ली. (सांकेतिक तस्वीर) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2024, 9:58 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में 15 रुपये के लेनदेन को लेकर दुकानदार ने कथित रूप से धारदार हथियार से एक युवती की नाक काट डाली. खून से लथपथ महिला को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज ले जाया गया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसका उपचार शुरू किया. डॉक्टर ने बताया कि नाक में काफी गंभीर चोट लगी है. वो कट गया है, खून अधिक निकल जाने के कारण स्थित ठीक नहीं है.

"घटना की जानकारी मिली है. पता चला है कि युवती पर हमला कर उसकी नाक काट दी गई है. इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."- मुकेश कुमार साह, फारबिसगंज एसडीपीओ

क्या है घटनाः यह सनसनीखेज घटना अररिया जिले के फारबिसगंज अनुमंडल के त्रिसकुण्ड पंचायत के समौल हाट की है. घायल युवती की उम्र करीब 25 वर्ष बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार महिला दुकान से कुछ सामान लेने गई थी. उसके बाद दुकानदार का 15 रुपये बकाया था. दुकानदार जमशेद ने बकाया 15 रुपया की मांग की. इसी उधार के रुपये की मांग पर जमशेद और युवती के बीच कहासुनी होने लगी.

मां ने बेटी को अस्पताल पहुंचायाः उनके बीच बात कहासुनी से बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई. इसी बीच दुकानदार जमशेद का पिता नसीरुद्दीन भी वहां पहुंच गया. धारदार हथियार से युवती पर हमला कर दिया, जिससे उसकी नाक कट गई. घटना की जानकारी जख्मी युवती की मां को मिली. इस घटना की जानकारी युवती की मां को मिली. वह तुरंत मौके पर पहुंची. खून से लथपथ बेटी को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज ले गई.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Crime News: सिगरेट लेने पहुंचा दुकान, दुकानदार बोला-पहले का बकाया चुकता करो, तो फोड़ डाली आंख

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में पान दुकानदार पर हमला, सोने की लॉकेट छीनी, गुटखा बना विवाद की वजह

अररिया: बिहार के अररिया में 15 रुपये के लेनदेन को लेकर दुकानदार ने कथित रूप से धारदार हथियार से एक युवती की नाक काट डाली. खून से लथपथ महिला को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज ले जाया गया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसका उपचार शुरू किया. डॉक्टर ने बताया कि नाक में काफी गंभीर चोट लगी है. वो कट गया है, खून अधिक निकल जाने के कारण स्थित ठीक नहीं है.

"घटना की जानकारी मिली है. पता चला है कि युवती पर हमला कर उसकी नाक काट दी गई है. इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."- मुकेश कुमार साह, फारबिसगंज एसडीपीओ

क्या है घटनाः यह सनसनीखेज घटना अररिया जिले के फारबिसगंज अनुमंडल के त्रिसकुण्ड पंचायत के समौल हाट की है. घायल युवती की उम्र करीब 25 वर्ष बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार महिला दुकान से कुछ सामान लेने गई थी. उसके बाद दुकानदार का 15 रुपये बकाया था. दुकानदार जमशेद ने बकाया 15 रुपया की मांग की. इसी उधार के रुपये की मांग पर जमशेद और युवती के बीच कहासुनी होने लगी.

मां ने बेटी को अस्पताल पहुंचायाः उनके बीच बात कहासुनी से बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई. इसी बीच दुकानदार जमशेद का पिता नसीरुद्दीन भी वहां पहुंच गया. धारदार हथियार से युवती पर हमला कर दिया, जिससे उसकी नाक कट गई. घटना की जानकारी जख्मी युवती की मां को मिली. इस घटना की जानकारी युवती की मां को मिली. वह तुरंत मौके पर पहुंची. खून से लथपथ बेटी को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज ले गई.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Crime News: सिगरेट लेने पहुंचा दुकान, दुकानदार बोला-पहले का बकाया चुकता करो, तो फोड़ डाली आंख

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में पान दुकानदार पर हमला, सोने की लॉकेट छीनी, गुटखा बना विवाद की वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.