ETV Bharat / state

शिवराज सिंह परिवार सहित पहुंचे महाकाल मंदिर, बाबा को बेटों की शादी में पधारने का दिया न्यौता - SHIVRAJ SINGH VISIT MAHAKAL TEMPLE

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ महाकाल मंदिर के दर पर पहुंचे.जहां उन्होंने बेटों की शादी का कार्ड देकर महाकाल को आमंत्रित किया.

SHIVRAJ SINGH VISIT MAHAKAL TEMPLE
शिवराज सिंह परिवार सहित पहुंचे महाकाल मंदिर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 7:09 PM IST

उज्जैन: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अपने परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना कर अपने पुत्रों कुणाल और कार्तिक के विवाह का निमंत्रण अर्पित किया. वहीं महाकालेश्वर मंदिर के श्रद्धालुओं ने जैसे ही शिवराज सिंह चौहान को देखा तो मामा-मामा कह कर आवाज लगाने लगे और शिवराज सिंह चौहान के साथ सेल्फी ली.

परिवार सहित महाकाल दर्शन

बता दें बुधवार दोपहर 2:30 बजे, शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे. वे हमेशा से भगवान महाकाल के भक्त रहे हैं. मुख्यमंत्री रहते हुए भी कई बार उज्जैन आकर अनुष्ठान करते रहे हैं. इस बार भी उन्होंने पारंपरिक धोती-चोला धारण कर गर्भगृह में विशेष पंचामृत अभिषेक और जल अर्पण किया.

Shivraj Singh Visit Mahakal Temple
गर्भ गृह में पूजा करते शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)

चिंतामण गणेश मंदिर भी पहुंचे शिवराज सिंह

महाकालेश्वर मंदिर के बाद शिवराज सिंह चौहान ने चिंतामण गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान चिंतामण को भी विवाह का निमंत्रण भेंट किया और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. केंद्रीय मंत्री के इस धार्मिक प्रवास के दौरान शहरवासियों में उत्साह देखने को मिला. मंदिर प्रांगण में उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "उनकी कृपा और आशीर्वाद पर सब पर बनी रहे. महाकाल तो विश्व के हैं, वे सब का कल्याण करें.

Kunal and Riddhi wedding card
कुणाल और रिद्धि की शादी का कार्ड (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाबा ने बुलाया तो भक्त चला आया. अच्छा काम जन कल्याण के लिए हो वो सब करते रहे, यही प्रार्थना है. आज भगवान महाकाल को दोनों बेटों की शादी का सपरिवार निमंत्रण दिया है. भगवान बेटों के विवाह में सपरिवार पधारें."

SHIVRAJ SING BOTH SONS WEDDING
नंदी महाराज के कानों में अपनी मनोकामना कहते शिवराज (ETV Bharat)

भोपाल से होगी कुणाल की शादी

बता दें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल की शादी तय हो गई है. जहां छोटे बेटे कुणाल की सगाई उनकी बचपन की दोस्त रिद्धी जैन से 23 मार्च 2024 को हुई थी. 14 फरवरी वेंलेटाइन डे पर भोपाल से होगी. कुणाल की शादी में पीएम मोदी सहित देश-विदेश से कई हस्तियां शामिल हो सकते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी और अपनी पार्टी के नेताओं सहित राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और जीतू पटवारी के घर भी शादी का कार्ड देने पहुंचे थे. बता दें रिद्धि के पिता देश की जानी-मानी कंपनी आदित्य बिड़ला ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट हैं.

5 मार्च को कार्तिकेय और अमानत की होगी शादी

वहीं बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी 5 मार्च को अमानत बंसल के साथ राजस्थान के उदयपुर से होगी. कार्तिकेय और अमानत की शादी 17 अक्टूबर 2024 को हुई थी. अमानत के पिता अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. जबकि मां रूचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया की फाउंडर हैं.

उज्जैन: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अपने परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना कर अपने पुत्रों कुणाल और कार्तिक के विवाह का निमंत्रण अर्पित किया. वहीं महाकालेश्वर मंदिर के श्रद्धालुओं ने जैसे ही शिवराज सिंह चौहान को देखा तो मामा-मामा कह कर आवाज लगाने लगे और शिवराज सिंह चौहान के साथ सेल्फी ली.

परिवार सहित महाकाल दर्शन

बता दें बुधवार दोपहर 2:30 बजे, शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे. वे हमेशा से भगवान महाकाल के भक्त रहे हैं. मुख्यमंत्री रहते हुए भी कई बार उज्जैन आकर अनुष्ठान करते रहे हैं. इस बार भी उन्होंने पारंपरिक धोती-चोला धारण कर गर्भगृह में विशेष पंचामृत अभिषेक और जल अर्पण किया.

Shivraj Singh Visit Mahakal Temple
गर्भ गृह में पूजा करते शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)

चिंतामण गणेश मंदिर भी पहुंचे शिवराज सिंह

महाकालेश्वर मंदिर के बाद शिवराज सिंह चौहान ने चिंतामण गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान चिंतामण को भी विवाह का निमंत्रण भेंट किया और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. केंद्रीय मंत्री के इस धार्मिक प्रवास के दौरान शहरवासियों में उत्साह देखने को मिला. मंदिर प्रांगण में उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "उनकी कृपा और आशीर्वाद पर सब पर बनी रहे. महाकाल तो विश्व के हैं, वे सब का कल्याण करें.

Kunal and Riddhi wedding card
कुणाल और रिद्धि की शादी का कार्ड (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाबा ने बुलाया तो भक्त चला आया. अच्छा काम जन कल्याण के लिए हो वो सब करते रहे, यही प्रार्थना है. आज भगवान महाकाल को दोनों बेटों की शादी का सपरिवार निमंत्रण दिया है. भगवान बेटों के विवाह में सपरिवार पधारें."

SHIVRAJ SING BOTH SONS WEDDING
नंदी महाराज के कानों में अपनी मनोकामना कहते शिवराज (ETV Bharat)

भोपाल से होगी कुणाल की शादी

बता दें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल की शादी तय हो गई है. जहां छोटे बेटे कुणाल की सगाई उनकी बचपन की दोस्त रिद्धी जैन से 23 मार्च 2024 को हुई थी. 14 फरवरी वेंलेटाइन डे पर भोपाल से होगी. कुणाल की शादी में पीएम मोदी सहित देश-विदेश से कई हस्तियां शामिल हो सकते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी और अपनी पार्टी के नेताओं सहित राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और जीतू पटवारी के घर भी शादी का कार्ड देने पहुंचे थे. बता दें रिद्धि के पिता देश की जानी-मानी कंपनी आदित्य बिड़ला ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट हैं.

5 मार्च को कार्तिकेय और अमानत की होगी शादी

वहीं बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी 5 मार्च को अमानत बंसल के साथ राजस्थान के उदयपुर से होगी. कार्तिकेय और अमानत की शादी 17 अक्टूबर 2024 को हुई थी. अमानत के पिता अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. जबकि मां रूचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया की फाउंडर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.