भोपाल/आंध्र प्रदेश: शिवराज सिंह चौहान की वही तस्वीर अर्से बाद दिखाई दी, जो अक्सर मध्य प्रदेश के सुदूर गांव देहातो में किसानों के साथ दिखाई देती थी. इस बार जमीन भी तेलंगाना की थी और किसान भी. तेलंगाना के खम्मम जिले में कृषि मंत्री ने बाढ़ में फसल तबाह होने के बाद बिलख पड़े एक किसान को गले लगाकर ना सिर्फ हिम्मत बंधाई, बल्कि उससे कहा कि फसल खोई है, जिंदगी नहीं खोने देंगे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के विषय में शिवराज सिंह ने कहा कि 'वे भी चिंतिंत हैं, मैने उनकी आंखों में आंसू भी देखे हैं.'
किसान भाइयों, आंखों में आंसू मत लाइए, हिम्मत मत हारिए।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 6, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री @ncbn जी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों को इस संकट से पार ले जाएगी।
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/WNVoHa61YL
आज मैंने आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में किसानों के खेतों का दौरा किया है और इस बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 6, 2024
किसान भाइयों को नुकसान हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री श्री @ncbn जी के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी क्षमता और संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है और केंद्र सरकार उनको… pic.twitter.com/TOe7jQwvxy
शिवराज ने किसान को गले लगाया
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर गए सीएम शिवराज सिंह चौहान की एक बार फिर संवेदनशील तस्वीर दिखाई दी. शिवराज आज तेलंगाना के खम्मम जिले में पहुंचे थे. ये बाढ़ प्रभावित गांव है. यहां जब एक किसान बाढ़ में अपनी फसल नुकसान के बारे में बता रहा था, तभी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पास बुलाया और गले लगाया, आंसू पोछे और हिम्मत दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा फसल खोई है, जिंदगी नहीं खोने देंगे.' किसान ने कहा 'आपने मध्य प्रदेश में किसानों के लिए बहुत किया, अब हमारा ख्याल रखिए.'
शिवराज ने दिलाय भरोसा जल्द मुआवजा दिलाएंगे
शिवराज सिंह चौहान ने कहा सबसे पहले फसल क्षति का आकलन कर जल्द ही उचित मुआवजा दिलाएंगे. बैंकों से कहेंगे कि संकट के समय किसानों से ऋण वसूली न करें, अगली फसल के लिए खाद बीज की कमी नहीं होने देंगे. संकट अभूतपूर्व है, पीएम मोदी संवेदनशील हैं. हम राज्य सरकार के साथ मिलकर किसानों को संकट के पार ले जायेंगे.'
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के जक्कमपुडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही पीड़ित लोगों से मिलकर ढांढस बंधाया उनका दुःख बांटा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 5, 2024
संकट की इस घड़ी में पूरा देश आंध्र प्रदेश के साथ खड़ा है। स्थिति को सामान्य बनाने तथा पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य… pic.twitter.com/H9kWiRwVuJ
यहां पढ़ें... 'किसी भी बहन को गरीब नहीं रहने देंगे', शिवराज सिंह बोले- बहनों को बनाऊंगा लखपति नए तेवर के शिवराज सिंह का पुराना अंदाज, काफिला रुकवाकर ली चाय की चुस्की, पान भी खाया |
शिवराज बोले-चंद्रबाबू नायडू भी चिंतित, उनकी आंखों में आंसू देखे
आंध्र प्रदेश में बाढ़ प्रभावित दौरे के दौरान शिवराज ने कहा कि 'हमारे प्रधानमंत्री मोदी बहुत ही संवेदनशील हैं. राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी चिंतित हैं, मैंने उनकी आंखों में भी आंसू देखें हैं. शिवराज ने कहा कि पुरानी सरकार की गलतियों के कई परिणाम हैं. जैसे बुडामेरू में ब्रिज अवैध माइनिंग के कारण कमजोर होकर टूट गया. ऐसी चीजों को हमें देखना पड़ेगा और आगे लॉन्ग टर्म प्लानिंग भी करनी होगी.'