जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को भोपाल से कटनी के लिए रवाना हुए. इस दौरान जब उनकी रेलगाड़ी जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो बड़ी तादाद में उनका स्वागत करने के लिए जबलपुर के उनके जानने वाले लोग पहुंचे. हालांकि इसकी जानकारी कम ही लोगों को थी. लेकिन इसके बाद भी जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी तादाद में लोग शिवराज सिंह के सम्मान के लिए पहुंचे.
सामान बेचने वाले बच्चों से की बात
इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की. लेकिन उनके स्वागत में आए लोगों से बड़े हिल मिलकर मिले. कई महिलाओं से उन्होंने उनका हाल पूछा. लड़कियों ने उनके साथ सेल्फी खिंचवाई और वही दो मासूम बच्चे जो रेलगाड़ी में समान मैच कर अपना जीवन यापन करते हैं उनसे शिवराज सिंह ने लंबी बातचीत की. इन लड़कों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उनसे उनका नंबर भी लिया और उन्हें यह वादा भी दिया कि यदि वह पढ़ना चाहेंगे तो उनका पूरा खर्चा भी उठायेंगे.
Also Read: |
लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं शिवराज
शिवराज सिंह की लोकप्रियता पद से हट जाने के बाद भी घटी नहीं है. जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिलती है कि शिवराज सिंह चौहान उनके आसपास से गुजरने वाले हैं तो लोग मामा कहते हुए उन तक पहुंच ही जाते हैं. शिवराज सिंह चौहान भी पूरी सहृदयता के साथ लोगों से मिलते हैं. भारतीय जनता पार्टी के संगठन के लिए यह थोड़ा सा परेशान करने वाला विषय है इसलिए ऐसी संभावना है कि आने वाले चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं और केंद्र सरकार सरकार का हिस्सा बन सकते हैं. या फिर पार्टी उन्हें कोई दूसरी बड़ी जिम्मेदारी देगी.