ETV Bharat / state

शिवपुरी में दो सड़क हादसों में 6 वर्षीय मासूम सहित दो की मौत, चार घायल - 2 people died in road accident

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक 6 वर्षीय मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है. पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया है.

2 PEOPLE DIED IN ROAD ACCIDENT
शिवपुरी में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 2:09 PM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक 6 वर्षीय मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये घटनाएं पोहरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही हैं.

शराब के नशे में सड़क पर पड़ा था, वाहन ने कुचला

जानकारी के मुताबिक झिरी गांव में रविवार रात को शराब के नशे में धुत सड़क पर पड़े एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. सिर पर वाहन का पहिया चढ़ने से व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक का शव सुबह सड़क पर देखकर लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा. जिसमें युवक सड़क पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक की पहचान झिरी गांव के रहने बाले 40 वर्षीय मोहन के रूप में की है.

ये भी पढ़ें:

अवैध संबधों के चलते कारोबारी की हत्या की आशंका, करबला पुल के नीचे मिला शव

महिला का गीत सुनकर मंत्रमुग्ध सिंधिया ने बनाया पूरा वीडियो, तारीफ करने के बाद लगाया गले

दूसरे हादसे में भावखेड़ी का रहने वाला रामनिवास आदिवासी विजयपुर तहसील के एक गांव से अपने घर भावखेड़ी लौट रहा था. तभी बैंहटा-बैंहटी गांव के पास सामने से आ रही एक बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में रामनिवास उसकी पत्नी विमला, दामाद बीर सिंह और शीनू आदिवासी घायल हो गए. इस हादसे में 6 साल के शीनू आदिवासी की मौत हो गई है. वहीं दूसरी बाइक पर सवार अर्पित पुराणिक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक 6 वर्षीय मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये घटनाएं पोहरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही हैं.

शराब के नशे में सड़क पर पड़ा था, वाहन ने कुचला

जानकारी के मुताबिक झिरी गांव में रविवार रात को शराब के नशे में धुत सड़क पर पड़े एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. सिर पर वाहन का पहिया चढ़ने से व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक का शव सुबह सड़क पर देखकर लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा. जिसमें युवक सड़क पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक की पहचान झिरी गांव के रहने बाले 40 वर्षीय मोहन के रूप में की है.

ये भी पढ़ें:

अवैध संबधों के चलते कारोबारी की हत्या की आशंका, करबला पुल के नीचे मिला शव

महिला का गीत सुनकर मंत्रमुग्ध सिंधिया ने बनाया पूरा वीडियो, तारीफ करने के बाद लगाया गले

दूसरे हादसे में भावखेड़ी का रहने वाला रामनिवास आदिवासी विजयपुर तहसील के एक गांव से अपने घर भावखेड़ी लौट रहा था. तभी बैंहटा-बैंहटी गांव के पास सामने से आ रही एक बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में रामनिवास उसकी पत्नी विमला, दामाद बीर सिंह और शीनू आदिवासी घायल हो गए. इस हादसे में 6 साल के शीनू आदिवासी की मौत हो गई है. वहीं दूसरी बाइक पर सवार अर्पित पुराणिक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.