शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर देखने को मिला है. अनियंत्रित ट्रैक्टर दुकान के बाहर खड़ी बाइक को रौंदते हुए अपने साथ ले गया. गनीमत ये रही कि बाइक ट्रैक्टर के टायर में फंस गया, जिससे ट्रैक्टर दुकान के बाहर ही रुक जाने से बड़ी घटना टल गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोलारस पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.
उत्सव वाटिका के सामने हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र में उत्सव वाटिका के सामने एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. सड़क से उतरकर एक बाइक को रौंदते हुए दुकान की ओर जा पहुंचा. लेकिन ट्रैक्टर के टायर में एक बाइक के फंस जाने से वह आगे नहीं बढ़ सका. घटना के बाद ट्रैक्टर के ड्राइवर जसराम आदिवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बाल-बाल बचा युवक
इस घटना में कांकरा गांव के रहने वाले कल्लू की बाइक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई. कल्लू यादव ने बताया कि वह कोलारस दूध की सप्लाई देने के बाद पशुओं का चारा लेने के लिए दुकान पर ठहर गया था. इसके बाद उसने अपनी बाइक दुकान के बाहर ही खड़ी कर दी थी. तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को कुचल दिया.
- शिकार या हादसा, कुंए में पड़ा मिला तेंदुए का शव, इलाके में मची सनसनी
- ओवरटेक के दौरान भीषण एक्सीडेंट, बाइक सवार हवा में उछलकर गिरा दूर, देखें वीडियो
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.