ETV Bharat / state

शिवपुरी में हुए 3 सड़क हादसे, 1 व्यक्ति की मौत 3 घायल, मौत को छूकर वापस लौटा चालक - 3 road accidents in Shivpuri - 3 ROAD ACCIDENTS IN SHIVPURI

शिवपुरी जिले में सोमवार के दिन अलग-अलग जगहों तीन सड़क हादसे हुए. जिन एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हैं. ये हादसे बदरवास थाना क्षेत्र, कोलारस थाना क्षेत्र और भौंती थाना क्षेत्र में हुए हैं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है और मृतक व्यक्ति के पोस्टमार्टम में जुटी है.

3 ROAD ACCIDENTS IN SHIVPURI
शिवपुरी में हुए 3 सड़क हादसे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 10:44 PM IST

शिवपुरी। सोमवार का दिन शिवपुरी जिले के लिए हादसों से भरा रहा. इस दिन यहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन सड़क हादसे हुए. जिसमें एक चालक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस इन सभी मामलों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

खड़े डंपर में घुसा एक ट्रक

पहला मामला बदरवास थाना क्षेत्र के गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित मांगरोल के पास हुआ है. जहां शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा आलू से भरा एक ट्रक खड़े डंपर में घुस गया. इस घटना में ट्रक ड्राइवर ट्रक के केबिन में फंस गया. जिसे क्रेन की मदद करीब डेढ़ घंटे के बाद निकाला गया. इस घटना में आगरा के रहने वाले ड्राइवर रवि जाट और हेल्पर सोमवीर जाट गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

3 road accidents in Shivpuri
कुएं में गिरने से बाल-बाल बचा ट्रक (Etv Bharat)

ट्रक डाइवर की हॉर्ट अटैक से मौत

वहीं दूसरी घटना कोलारस थाना क्षेत्र के गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास का है. जहां गुना से शिवपुरी की ओर जा रहे ट्रक ड्राइवर नसरत को हॉर्ट अटैक आ गया. जिसे आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब चालक के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है. ये चालक यूपी का निवासी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा, आगे जा रहे ट्रक में घुसी यात्रियों से भरी बस, 12 लोग गंभीर घायल

विवाहिता से धर्म छिपाकर 10 साल तक किया दुष्कर्म, खुलासा होने पर महिला को जान से मारने की कोशिश

कुएं में गिरने से बाल-बाल बचा ट्रक

तीसरी घटना भौंती थाना क्षेत्र के भौंती कस्बे में घटित हुई. जहां एक ट्रक कुएं में गिरने से बाल-बाल बच गया. जानकारी के मुताबिक, जबलपुर से मूंग भरकर यह ट्रक जयपुर के लिए जा रहा था. इसी दौरान भौंती कस्बे में यह ट्रक अनियंत्रित होकर कुएं के किनारे पर जाकर रुक गया. गनीमत रही कि ट्रक कुएं में नहीं गिरा नहीं तो ड्राइवर की जान भी जा सकती थी. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर बाबू की जान बाल-बाल बच गई. तीनों ही मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

शिवपुरी। सोमवार का दिन शिवपुरी जिले के लिए हादसों से भरा रहा. इस दिन यहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन सड़क हादसे हुए. जिसमें एक चालक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस इन सभी मामलों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

खड़े डंपर में घुसा एक ट्रक

पहला मामला बदरवास थाना क्षेत्र के गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित मांगरोल के पास हुआ है. जहां शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा आलू से भरा एक ट्रक खड़े डंपर में घुस गया. इस घटना में ट्रक ड्राइवर ट्रक के केबिन में फंस गया. जिसे क्रेन की मदद करीब डेढ़ घंटे के बाद निकाला गया. इस घटना में आगरा के रहने वाले ड्राइवर रवि जाट और हेल्पर सोमवीर जाट गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

3 road accidents in Shivpuri
कुएं में गिरने से बाल-बाल बचा ट्रक (Etv Bharat)

ट्रक डाइवर की हॉर्ट अटैक से मौत

वहीं दूसरी घटना कोलारस थाना क्षेत्र के गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास का है. जहां गुना से शिवपुरी की ओर जा रहे ट्रक ड्राइवर नसरत को हॉर्ट अटैक आ गया. जिसे आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब चालक के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है. ये चालक यूपी का निवासी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा, आगे जा रहे ट्रक में घुसी यात्रियों से भरी बस, 12 लोग गंभीर घायल

विवाहिता से धर्म छिपाकर 10 साल तक किया दुष्कर्म, खुलासा होने पर महिला को जान से मारने की कोशिश

कुएं में गिरने से बाल-बाल बचा ट्रक

तीसरी घटना भौंती थाना क्षेत्र के भौंती कस्बे में घटित हुई. जहां एक ट्रक कुएं में गिरने से बाल-बाल बच गया. जानकारी के मुताबिक, जबलपुर से मूंग भरकर यह ट्रक जयपुर के लिए जा रहा था. इसी दौरान भौंती कस्बे में यह ट्रक अनियंत्रित होकर कुएं के किनारे पर जाकर रुक गया. गनीमत रही कि ट्रक कुएं में नहीं गिरा नहीं तो ड्राइवर की जान भी जा सकती थी. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर बाबू की जान बाल-बाल बच गई. तीनों ही मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.