ETV Bharat / state

सटोरियों पर नकेल: शिवपुरी में धरे गये सट्टेबाज, ट्रांजेक्शन अकाउंट देखकर हैरान है पुलिस - Shivpuri betting accuse arrested - SHIVPURI BETTING ACCUSE ARRESTED

शिवपुरी जिले की कोतवाली पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को 1.70 लाख की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से बरामद मोबाइल में पुलिस को करोड़ों के ट्रांजेक्शन मिले हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपी के दो सहयोगियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

Shivpuri betting accuse arrested
शिवपुरी पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 11:16 AM IST

शिवपुरी पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार (Etv Bharat)

शिवपुरी। जिले की कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले बुकी को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख रुपये की कीमत का मोबाइल व 1 लाख 70 हजार रुपए बरामद किया है. बरामद मोबाइल से करोड़ों के ट्रांजेक्शन मिले हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के साथ उसके दो सहयोगियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

दो सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज

कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि ''रविवार की रात पुलिस ने सूचना के बाद एक युवक को फतेहपुर क्षेत्र की शराब की दुकान से पकड़ा था. आरोपी मोबाइल के जरिए राजस्थान व चेन्नई के बीच खेले जा रहे मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहा था. आरोपी का नाम मनोज है जो कि नबाव साहब रोड प्रज्ञा बाल मंदिर हाईस्कूल के पास का रहने वाला है. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी मनोज धाकड़ ने अपने दो सहयोगियों के नाम भी बताए हैं. दोनों साथियों के नाम मोहित उर्फ मोनू वैष्णव और फरीद है. पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध किया है. पकड़े गए आरोपी की तलाश पुलिस काफी पहले से कर रही थी.''

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में आत्महत्या करने तालाब में कूदी महिला, मछुआरों ने बचाई जान, बहू से थी नाराज

शिवपुरी में दो सड़क हादसों में 6 वर्षीय मासूम सहित दो की मौत, चार घायल

आरोपी मनोज धाकड़ शहर सहित जिले भर में आईपीएल मैच पर सट्टा खेलने के लिए लोगों को आईडी-पासवर्ड उपलब्ध कराता था. इसके बाद हार-जीत के नगद पैसों के लेनदेन का काम खुद व अपने साथियों के साथ करता था. बता दें कि जो 1 लाख 70 हजार रुपये आरोपी के पास से पुलिस ने बरामद किए हैं. वह सभी पैसे बांटी गई आईडी की वसूली के थे. पकड़े गए बुकी मनोज धाकड़ के मोबाइल में पुलिस को सवा करोड़ से भी ज्यादा के ट्रांजेक्शन मिले हैं. आरोपी के मोबाइल में डली दोनों सिम ऐक्सिस बैंक, बंधन बैंक व बैंक ऑफ इण्डिया जैसे बैंकों से लिंक है. पुलिस आरोपी से इस मामले में और पूछताछ कर रही है. बता दें कि शिवपुरी में सट्टा के खिलाफ अब तक की यह सबसे सफलतम कार्रवाई है.

शिवपुरी पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार (Etv Bharat)

शिवपुरी। जिले की कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले बुकी को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख रुपये की कीमत का मोबाइल व 1 लाख 70 हजार रुपए बरामद किया है. बरामद मोबाइल से करोड़ों के ट्रांजेक्शन मिले हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के साथ उसके दो सहयोगियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

दो सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज

कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि ''रविवार की रात पुलिस ने सूचना के बाद एक युवक को फतेहपुर क्षेत्र की शराब की दुकान से पकड़ा था. आरोपी मोबाइल के जरिए राजस्थान व चेन्नई के बीच खेले जा रहे मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहा था. आरोपी का नाम मनोज है जो कि नबाव साहब रोड प्रज्ञा बाल मंदिर हाईस्कूल के पास का रहने वाला है. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी मनोज धाकड़ ने अपने दो सहयोगियों के नाम भी बताए हैं. दोनों साथियों के नाम मोहित उर्फ मोनू वैष्णव और फरीद है. पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध किया है. पकड़े गए आरोपी की तलाश पुलिस काफी पहले से कर रही थी.''

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में आत्महत्या करने तालाब में कूदी महिला, मछुआरों ने बचाई जान, बहू से थी नाराज

शिवपुरी में दो सड़क हादसों में 6 वर्षीय मासूम सहित दो की मौत, चार घायल

आरोपी मनोज धाकड़ शहर सहित जिले भर में आईपीएल मैच पर सट्टा खेलने के लिए लोगों को आईडी-पासवर्ड उपलब्ध कराता था. इसके बाद हार-जीत के नगद पैसों के लेनदेन का काम खुद व अपने साथियों के साथ करता था. बता दें कि जो 1 लाख 70 हजार रुपये आरोपी के पास से पुलिस ने बरामद किए हैं. वह सभी पैसे बांटी गई आईडी की वसूली के थे. पकड़े गए बुकी मनोज धाकड़ के मोबाइल में पुलिस को सवा करोड़ से भी ज्यादा के ट्रांजेक्शन मिले हैं. आरोपी के मोबाइल में डली दोनों सिम ऐक्सिस बैंक, बंधन बैंक व बैंक ऑफ इण्डिया जैसे बैंकों से लिंक है. पुलिस आरोपी से इस मामले में और पूछताछ कर रही है. बता दें कि शिवपुरी में सट्टा के खिलाफ अब तक की यह सबसे सफलतम कार्रवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.