ETV Bharat / state

देश की तीसरी पीएम जनमन कॉलोनी बनाने में एमपी का ये जिला अव्वल, डुप्लेक्स जैसे आवास तैयार - PM Janman Awas Yojana

पीएम जनमन आवास योजना को लेकर मध्यप्रदेश का शिवपुरी जिला अव्वल है. पहली व दूसरी जनमन कॉलोनी बनने के बाद शिवपुरी जिले में तीसरी जनमन कॉलोनी तैयार हो गई है. ये आवास जल्द ही विशेष पिछड़ी जनजातियों को दिए जाएंगे.

PM Janman Awas Yojana
पीएम जनमन आवास योजना में मध्यप्रदेश का शिवपुरी जिला अव्वल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 1:34 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 2:05 PM IST

शिवपुरी। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत देशभर में विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत इन लोगों को पीएम जनमन आवास बनाकर दिए जाएंगे. शिवपुरी में देश की तीसरी जनमन कॉलोनी बनकर तैयार हो गई है. ये कॉलोनी शिवपुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटा में बनाई गई है. यहां शहरों की तर्ज पर डुप्लेक्स जैसे आवास बनकर तैयार हैं.

सहरिया परिवारों को सौंपने की तैयारी

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी के निर्देशन में इस अभियान पर लगातार काम किया जा रहा है. जनपद पंचायत शिवपुरी के सीईओ गिर्राज शर्मा ने बताया "जनमन आवास योजना के तहत आवास बनाने में जनपद शिवपुरी की टीम पूरे लगन से काम कर रही है. सहरिया परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है. कोटा पंचायत में 16 आवास की कॉलोनी पूर्ण बन गई है. जल्द ही इन्हें पात्र लोगों को सौंपा जाएगा."

ALSO READ:

भागचंद्र आदिवासी के खुले 'भाग', पीएम जनमन योजना से शिवपुरी में सबसे पहले बनाया अपना आशियाना

प्रधानमंत्री आवास के फ्लैट की बुकिंग को लेकर धोखाधड़ी, आरोपियों ने वसूले ज्यादा पैसे

शहरों की तर्ज पर बनाए डुप्लेक्स जैसे आवास

खास बात ये है कि शहरों की तर्ज पर डुप्लेक्स जैसे आवास तैयार किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी शिवपुरी जनपद ने देश की प्रथम और द्वितीय कॉलोनी निर्मित कर प्रदेश का नाम रोशन किया था. अब शिवपुरी में देश की तीसरी पीएम जनमन कॉलोनी बनाई गई है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जनवरी को जन मन योजना के तहत एक लाख से अधिक आवास स्वीकृत कर हितग्राहियों को राशि जारी की थी. इसके बाद महज 29 दिनों में शिवपुरी में भागचंद्र आदिवासी का जन-मन आवास बनकर तैयार हो गया था.

शिवपुरी। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत देशभर में विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत इन लोगों को पीएम जनमन आवास बनाकर दिए जाएंगे. शिवपुरी में देश की तीसरी जनमन कॉलोनी बनकर तैयार हो गई है. ये कॉलोनी शिवपुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटा में बनाई गई है. यहां शहरों की तर्ज पर डुप्लेक्स जैसे आवास बनकर तैयार हैं.

सहरिया परिवारों को सौंपने की तैयारी

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी के निर्देशन में इस अभियान पर लगातार काम किया जा रहा है. जनपद पंचायत शिवपुरी के सीईओ गिर्राज शर्मा ने बताया "जनमन आवास योजना के तहत आवास बनाने में जनपद शिवपुरी की टीम पूरे लगन से काम कर रही है. सहरिया परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है. कोटा पंचायत में 16 आवास की कॉलोनी पूर्ण बन गई है. जल्द ही इन्हें पात्र लोगों को सौंपा जाएगा."

ALSO READ:

भागचंद्र आदिवासी के खुले 'भाग', पीएम जनमन योजना से शिवपुरी में सबसे पहले बनाया अपना आशियाना

प्रधानमंत्री आवास के फ्लैट की बुकिंग को लेकर धोखाधड़ी, आरोपियों ने वसूले ज्यादा पैसे

शहरों की तर्ज पर बनाए डुप्लेक्स जैसे आवास

खास बात ये है कि शहरों की तर्ज पर डुप्लेक्स जैसे आवास तैयार किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी शिवपुरी जनपद ने देश की प्रथम और द्वितीय कॉलोनी निर्मित कर प्रदेश का नाम रोशन किया था. अब शिवपुरी में देश की तीसरी पीएम जनमन कॉलोनी बनाई गई है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जनवरी को जन मन योजना के तहत एक लाख से अधिक आवास स्वीकृत कर हितग्राहियों को राशि जारी की थी. इसके बाद महज 29 दिनों में शिवपुरी में भागचंद्र आदिवासी का जन-मन आवास बनकर तैयार हो गया था.

Last Updated : Aug 2, 2024, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.