शिवपुरी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने शिवपुरी पहुंचते ही अपने पिता के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. दरसअल, महाआर्यमन शनिवार 20 अप्रेल से 5 मई तक गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के तीनों जिले शिवपुरी,गुना और अशोकनगर में रहेंगे और अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
अचानक शिवपुरी के बाजार पहुंचे महाआर्यमन
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन शुक्रवार रात अचानक शिवपुरी के बाजार पहुंच गए और उन्होंने शिवपुरी पहुचंते ही जनसंपर्क शुरू कर दिया. महाआर्यमन ने बाजार में भ्रमण के दौरान मिठाई की दुकान पर लस्सी के साथ मिठाई का लुफ्त उठाया। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें हाथ में रखकर चने पेश किए, जिसे महाआर्यमन ने बड़े चाव से खाया. महाआर्यमन का सरल स्वभाव के लोग कायल हो गए. इस दौरान वे लोगों से काफी देर तक चर्चा करते भी नजर आए.
Read more - शिवपुरी में महाआर्यमन सिंधिया ने किया रोड शो, युवाओं को बताया ट्रिपल इंजन का फार्मूला पिता ज्योतिरादित्या के लिए रण में कूदे महाआर्यमन, कहा- घर पर उनसे बात करने 5 मिनट ही मिलते हैं |
शनिवार से लगातार करेंगे जनसंपर्क
सूत्रों के मुताबिक महाआर्यमन आज शनिवार से क्षेत्र में प्रचार प्रसार तेज कर देंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक वे अपने पिता की लोकसभा सीट पर लोगों से जाकर उनका हाल जानेंगे और पिता के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे. इससे पहले 9 अप्रैल को उन्होंने कोलारस में युवा कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो कर उनमें जोश भर दिया था. रोड शो के दौरान वे गाड़ी से उतरकर लगभग डेढ़ किलोमीटर तक पैदल भी चले और फिर एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया था.