ETV Bharat / state

शिवपुरी में सैकड़ों मुस्लिमों के बीच मोहर्रम के जुलूस में बजे हिंदू भजन, जमकर झूमे लोग - Shivpuri Hindu Muslin Unity

शिवपुरी जिले के मगरौनी नगर में बुधवार को धूमधाम से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में सैकड़ों हिंदू शामिल हुए. वहीं, जुलूस के दौरान कई हिंदू भजन भी बजाए गए.

SHIVPURI HINDU MUSLIM UNITY
शिवपुरी में सैकड़ों मुस्लिमों के बीच मोहर्रम के जुलूस में बजे हिंदू भजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 4:51 PM IST

शिवपुरी। मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में बुधवार को मोहर्रम मनाया गया. देश के अलग-अलग इलाकों से दो समुदायों के बीच विवाद की कई खबरें सामने आई, लेकिन दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली है. यहां ताजियों के जुलूस के दौरान मुस्लिमों के साथ हिंदुओं ने भी भाग लिया. इस दौरान यहां कई हिंदू भजन भी बजाए गए.

शिवपुरी में सैकड़ों मुस्लिमों के बीच मोहर्रम के जुलूस में बजे हिंदू भजन (ETV Bharat)

मोहर्रम के जुलूस में बजे हिंदू भजन

शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा के मगरौनी में ये दृश्य देखने को मिला. यहां मोहर्रम के ताजियों के जुलूस में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली है. इन ताजियों में क्षेत्र के कई हिंदू भाई भी शामिल हुए. यहां मोहर्रम के ताजियों में हिंदू-भजनों को बजाया गया. ताजियों के जुलूस के लिए बाहर से बुलाये गए बैंड के कलाकारों ने भजन गाया. इस दौरान कलाकर ने 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में' यह भजन गाया. बुधवार की शाम मगरौनी कस्बे में ताजियों के जुलूस को निकाला गया था.

ये भी पढ़ें:

जबलपुर का आधा मंदिर-आधी मस्जिद, एक ही जगह जहां हिंदू-मुसलमान एकसाथ सिर झुकाते हैं

बैतूल में ये हिंदू परिवार ताजिया बनाकर 7 पीढ़ियों से मना रहा मुहर्रम, इसकी वजह भी बड़ी रोचक

मुस्लिम परिवार करा चुका है भागवत कथा का आयोजन

आपको बता दें कि मगरौनी नगर के नीलगर चौराहे के रहने बाले कुट्टन खान हर बार ताजिया निकालते हैं. उनके व उनके परिवार के ताजियों में हर साल नगर सहित क्षेत्र के सैकड़ों हिंदू भाई भी शामिल होते हैं. वहीं हिन्दुओं के आयोजन में कुट्टन खान को भी आमंत्रित किया जाता है. इसी के चलते मगरौनी क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम एकता कायम है. कुट्टन खान और उनका परिवार पूर्व में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन भी करा चुका है. इतना ही नहीं कुट्टन खान अमरनाथ और वैष्णों देवी की यात्रा पर भी जा चुके हैं. ऐसे में जब कुट्टन खान कोई भी मुस्लिम धर्म का आयोजन करते हैं तो उनके साथ कस्बे के हिंदू भी सहयोग के लिए साथ खड़े रहते हैं. इसी तरह मोहर्रम के ताजियों के जुलूस में हिंदू भी शामिल हुए. जहां बैंड पर हिंदू-मुस्लिम दोनों धर्म के भजनों को बजाया गया. जिनके कई वीडियो अब सामने आ रहे हैं.

शिवपुरी। मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में बुधवार को मोहर्रम मनाया गया. देश के अलग-अलग इलाकों से दो समुदायों के बीच विवाद की कई खबरें सामने आई, लेकिन दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली है. यहां ताजियों के जुलूस के दौरान मुस्लिमों के साथ हिंदुओं ने भी भाग लिया. इस दौरान यहां कई हिंदू भजन भी बजाए गए.

शिवपुरी में सैकड़ों मुस्लिमों के बीच मोहर्रम के जुलूस में बजे हिंदू भजन (ETV Bharat)

मोहर्रम के जुलूस में बजे हिंदू भजन

शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा के मगरौनी में ये दृश्य देखने को मिला. यहां मोहर्रम के ताजियों के जुलूस में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली है. इन ताजियों में क्षेत्र के कई हिंदू भाई भी शामिल हुए. यहां मोहर्रम के ताजियों में हिंदू-भजनों को बजाया गया. ताजियों के जुलूस के लिए बाहर से बुलाये गए बैंड के कलाकारों ने भजन गाया. इस दौरान कलाकर ने 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में' यह भजन गाया. बुधवार की शाम मगरौनी कस्बे में ताजियों के जुलूस को निकाला गया था.

ये भी पढ़ें:

जबलपुर का आधा मंदिर-आधी मस्जिद, एक ही जगह जहां हिंदू-मुसलमान एकसाथ सिर झुकाते हैं

बैतूल में ये हिंदू परिवार ताजिया बनाकर 7 पीढ़ियों से मना रहा मुहर्रम, इसकी वजह भी बड़ी रोचक

मुस्लिम परिवार करा चुका है भागवत कथा का आयोजन

आपको बता दें कि मगरौनी नगर के नीलगर चौराहे के रहने बाले कुट्टन खान हर बार ताजिया निकालते हैं. उनके व उनके परिवार के ताजियों में हर साल नगर सहित क्षेत्र के सैकड़ों हिंदू भाई भी शामिल होते हैं. वहीं हिन्दुओं के आयोजन में कुट्टन खान को भी आमंत्रित किया जाता है. इसी के चलते मगरौनी क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम एकता कायम है. कुट्टन खान और उनका परिवार पूर्व में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन भी करा चुका है. इतना ही नहीं कुट्टन खान अमरनाथ और वैष्णों देवी की यात्रा पर भी जा चुके हैं. ऐसे में जब कुट्टन खान कोई भी मुस्लिम धर्म का आयोजन करते हैं तो उनके साथ कस्बे के हिंदू भी सहयोग के लिए साथ खड़े रहते हैं. इसी तरह मोहर्रम के ताजियों के जुलूस में हिंदू भी शामिल हुए. जहां बैंड पर हिंदू-मुस्लिम दोनों धर्म के भजनों को बजाया गया. जिनके कई वीडियो अब सामने आ रहे हैं.

Last Updated : Jul 18, 2024, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.