ETV Bharat / state

रिहायशी इलाके में पहुंचा कांटों वाला अजीबोगरीब जानवर, घर में देख लोगों के उड़े होश - Shivpuri Hedgehog entered in house

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 8:27 PM IST

शिवपुरी के नरवर में एक घर में अजीबोगरीब छोटा जानवर घुस गया, जिससे घर के सभी सदस्यों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तत्काल सर्प मित्र को दी गई, जिसके बाद इसका रेस्क्यू किया गया और इसकी पहचान झाऊ मूसा के रूप में की गई. झाऊ मूसा को कांटे वाला चूहा के नाम से भी जाना जाता है.

SHIVPURI HEDGEHOG ENTERED IN HOUSE
घर में घुसा कांटे वाला चूहा लोगों में मचा हड़कंप (getty image)

शिवपुरी। करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर में नए ताल के पास एक मकान में अजीबोगरीब छोटा जानवर दिखा है. जानवर के ऊपर नुकीले कांटे दिखाई दे रहे हैं. इस अजीबोगरीब जानवर को देखकर घर में मौजूद सदस्यों के बीच हड़कंप मच गया और वे सभी मकान से भाग कर बाहर आ गए. जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना सर्प मित्र को दी गई. सर्प मित्र ने मौके पर पहुंचकर इस अजीबोगरीब जानवर का रेस्क्यू किया.

रिहायशी इलाके से झाऊ मूसा का किया गया रेस्क्यू (ETV Bharat)

सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने अजीब तरह के दिखने वाले छोटे से जानवर का सुरक्षित रेस्क्यू किया. इस दौरान जानवर ने अपने नुकीले कांटों से सर्प मित्र पर हमला भी किया. उन्होंने बताया कि यह छोटा जीव 'झाऊ मूसा' है और ये विषैले नहीं होते हैं. झाऊ मूसा पथरीले और पानी वाले इलाके में पाए जाते हैं. इसलिए गर्मी में पानी की तलाश में ये जंगल से रिहाय़शी इलाके में आ गया होगा.

ये भी पढ़ें:

चंबल में बढ़ा घड़ियालों का कुनबा, वन विभाग के अधिकारी हुए गदगद, हैचिंग से 200 अंडों से बाहर निकले 181 बच्चे

अब बाघों की टेरिटरी में गुजार सकेंगे रोमांचक रातें, मध्यप्रदेश सरकार ने शुरू की तैयारी

कांटों से भरा होता है पूरा शरीर

झाऊ मूसा को 'कांटे वाला चूहा' और 'झाऊ चूहा' के नाम से भी जाना जाता है. झाऊ मूसा के शरीर की बनावट ऐसी होती है कि वह बिल्कुल कांटों से भरा होता है. वह खतरा महसूस होते ही तुरंत शरीर को बॉल के आकार का बना लेते हैं और पूरे शरीर पर लगे खतरनाक कांटों से खुद की सुरक्षा करते हैं. सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि झाऊ मूसा को सुरक्षित रेस्क्यू कर अब उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

शिवपुरी। करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर में नए ताल के पास एक मकान में अजीबोगरीब छोटा जानवर दिखा है. जानवर के ऊपर नुकीले कांटे दिखाई दे रहे हैं. इस अजीबोगरीब जानवर को देखकर घर में मौजूद सदस्यों के बीच हड़कंप मच गया और वे सभी मकान से भाग कर बाहर आ गए. जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना सर्प मित्र को दी गई. सर्प मित्र ने मौके पर पहुंचकर इस अजीबोगरीब जानवर का रेस्क्यू किया.

रिहायशी इलाके से झाऊ मूसा का किया गया रेस्क्यू (ETV Bharat)

सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने अजीब तरह के दिखने वाले छोटे से जानवर का सुरक्षित रेस्क्यू किया. इस दौरान जानवर ने अपने नुकीले कांटों से सर्प मित्र पर हमला भी किया. उन्होंने बताया कि यह छोटा जीव 'झाऊ मूसा' है और ये विषैले नहीं होते हैं. झाऊ मूसा पथरीले और पानी वाले इलाके में पाए जाते हैं. इसलिए गर्मी में पानी की तलाश में ये जंगल से रिहाय़शी इलाके में आ गया होगा.

ये भी पढ़ें:

चंबल में बढ़ा घड़ियालों का कुनबा, वन विभाग के अधिकारी हुए गदगद, हैचिंग से 200 अंडों से बाहर निकले 181 बच्चे

अब बाघों की टेरिटरी में गुजार सकेंगे रोमांचक रातें, मध्यप्रदेश सरकार ने शुरू की तैयारी

कांटों से भरा होता है पूरा शरीर

झाऊ मूसा को 'कांटे वाला चूहा' और 'झाऊ चूहा' के नाम से भी जाना जाता है. झाऊ मूसा के शरीर की बनावट ऐसी होती है कि वह बिल्कुल कांटों से भरा होता है. वह खतरा महसूस होते ही तुरंत शरीर को बॉल के आकार का बना लेते हैं और पूरे शरीर पर लगे खतरनाक कांटों से खुद की सुरक्षा करते हैं. सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि झाऊ मूसा को सुरक्षित रेस्क्यू कर अब उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.