ETV Bharat / state

सिंध नदी में बाढ़ आने से टापू पर फंसे 8 लोग, पूरी रात दहशत के साये में गुजरी, सुबह डेढ़ घंटे चला रेस्क्यू - Shivpuri heavy rain

शिवपुरी जिले में लगातार 2 दिन से बारिश का दौर जारी है. इस कारण नदी-नाले उफान पर हैं. इस दौरान जिले की सबसे बड़ी सिंध नदी के टापू पर 8 लोग फंस गए. इन सभी 8 लोगों का SDERF की टीम ने रेस्क्यू किया.

Shivpuri heavy rain
टापू पर फंसे लोगों का शुक्रवार सुबह रेस्क्यू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 9:36 AM IST

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर सिंध नदी में उफान के बीच टापू पर 8 लोग गुरुवार की शाम फंस गए. इसकी सूचना केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंची. सिंधिया ने शिवपुरी कलेक्टर को निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस, प्रशासन सहित एसडीईआरएफ़ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रात में मोर्चा संभाल लिया. टापू पर फंसे सभी 8 लोगों को शुक्रवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

सिंध नदीं में बाढ़ आने से टापू पर फंसे 8 लोग, सुबह किया रेस्क्यू (ETV BHARAT)

नदी में बाढ़ आने के कारण टापू पर फंसे

बता दें अजीत पुत्र राजेश केवट (14), करण पुत्र कल्याण केवट (13), पवन पुत्र बलवीर दांगी (23), केपी पुत्र पंचम सिंह गुर्जर (20), रवि दांगी (18), नासिर पुत्र अब्दुल हलीम (22), विवेक पुत्र प्रेम खटीक (22), सोहेल पुत्र शाहरुख (17) सिंध और गुंजारी नदी के बीच बने टापू पर गुरुवार की देर शाम फंस गए. टापू पर नदी के बढे़ जल स्तर के कारण ये निकल नहीं पा रहे थे. टापू पर फंसे लोगों ने इसकी सूचना फोन पर परिजनों तक पहुंचाई. देर रात परिजनों के जरिए सूचना प्रशासन तक पहुंची.

ये खबरें भी पढ़ें...

सिंध नदी में फंसे 18 मजदूरों का हुआ रेस्क्यू, टापू पर सोने के दौरान पानी से घिर गये थे

बन रहा था हैवी ड्राइवर, बीच मझधार में फंसा दी गाड़ी, जेसीबी से बच्चों का किया गया रेस्क्यू

डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू के बाद सभी सुरक्षित

सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन सहित एसडीईआरएफ़ की टीम ने डेरा डाल लिया. सिंध नदी में तेज बहाव और टापू की ऊंचाई के चलते रात में रेस्क्यू संभव नहीं हो सका था. शुक्रवार सुबह 6 बजे से एसडीईआरएफ़ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद टापू पर फंसे सभी 8 लोगों को बोट के जरिये सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. रेस्क्यू के बाद लोगों ने एसडीईआरएफ के साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस का धन्यवाद किया.

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर सिंध नदी में उफान के बीच टापू पर 8 लोग गुरुवार की शाम फंस गए. इसकी सूचना केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंची. सिंधिया ने शिवपुरी कलेक्टर को निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस, प्रशासन सहित एसडीईआरएफ़ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रात में मोर्चा संभाल लिया. टापू पर फंसे सभी 8 लोगों को शुक्रवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

सिंध नदीं में बाढ़ आने से टापू पर फंसे 8 लोग, सुबह किया रेस्क्यू (ETV BHARAT)

नदी में बाढ़ आने के कारण टापू पर फंसे

बता दें अजीत पुत्र राजेश केवट (14), करण पुत्र कल्याण केवट (13), पवन पुत्र बलवीर दांगी (23), केपी पुत्र पंचम सिंह गुर्जर (20), रवि दांगी (18), नासिर पुत्र अब्दुल हलीम (22), विवेक पुत्र प्रेम खटीक (22), सोहेल पुत्र शाहरुख (17) सिंध और गुंजारी नदी के बीच बने टापू पर गुरुवार की देर शाम फंस गए. टापू पर नदी के बढे़ जल स्तर के कारण ये निकल नहीं पा रहे थे. टापू पर फंसे लोगों ने इसकी सूचना फोन पर परिजनों तक पहुंचाई. देर रात परिजनों के जरिए सूचना प्रशासन तक पहुंची.

ये खबरें भी पढ़ें...

सिंध नदी में फंसे 18 मजदूरों का हुआ रेस्क्यू, टापू पर सोने के दौरान पानी से घिर गये थे

बन रहा था हैवी ड्राइवर, बीच मझधार में फंसा दी गाड़ी, जेसीबी से बच्चों का किया गया रेस्क्यू

डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू के बाद सभी सुरक्षित

सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन सहित एसडीईआरएफ़ की टीम ने डेरा डाल लिया. सिंध नदी में तेज बहाव और टापू की ऊंचाई के चलते रात में रेस्क्यू संभव नहीं हो सका था. शुक्रवार सुबह 6 बजे से एसडीईआरएफ़ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद टापू पर फंसे सभी 8 लोगों को बोट के जरिये सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. रेस्क्यू के बाद लोगों ने एसडीईआरएफ के साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस का धन्यवाद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.