शिवपुरी। जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के कई विभागों के कक्ष में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को आग भड़क गई. इसका पता अधिकारियों सुबह 5 बजे लगा. जब तक प्रशासन जागा और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए तब तक कई विभागों के रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए. आगजनी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल आग लगी नहीं बल्कि 2 नकाबपोश बदमाशों के द्वारा लगाई गई है. इस मामले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी का कहना है कि दो युवक सीसीटीवी में कैद हुए हैं जिनके द्वारा आग भड़काई गई है. एसपी अमन सिंह राठौड़ ने भी इस सीसीटीवी को देखा है. उनके द्वारा पड़ताल शुरू कर दी गई है.
दो नकाबपोश बदमाश आग लगाते सीसीटीवी में कैद
कलेक्ट्रेट में आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है. पड़ताल में इसका खुलासा हुआ है. दरअसल आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कलेक्ट्रेट में लगे सीसीटीवी को चेक करवाया था. सीसीटीवी वीडियो में 12 बजकर 18 मिनट पर दो नकाबपोश बदमाश कलेक्ट्रेट में दाखिल होते दिखाई दिए हैं. जिनमें एक बदमाश के पीठ पर बैग टंगा हुआ है. इसके बाद बदमाश शिकायत शाखा के पिछले हिस्से की खिड़की पर पहुंचते हैं. जहां बोतल में भरकर लाये सम्भवता पेट्रोल को खिड़की से अंदर डाल देते हैं, फिर माचिस से आग लगाते ही तेज धमाका होने के साथ ही आग भड़क उठती है. इसके बाद दोनों बदमाश कलेक्ट्रेट परिसर से भाग खड़े होते हैं.
रात में भड़की आग, धू-धूकर चला सरकारी रिकॉर्ड
जानकारी के मुताबिक, आग शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को आग लगाई गई थी. जबकि रात्रि में ड्यूटी पर चौकीदार भी तैनात रहते हैं, लेकिन उन्होंने बदमाशों की ओर ध्यान नहीं दिया. बता दें कि शनिवार सुबह 5 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के कई कक्षों में धुंआ उठता देखा गया था. इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी. इसके बाद मौके पर पंहुचे सम्बंधित अधिकारियों ने नगर पालिका की फायर बिग्रेड, पानी के टैंकर को बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. आग पर काबू पाने के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था. इसके बाद सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पाया गया.
Also Read: |
आगजनी मामले की होगी जांच
जानकारी के मुताबिक, कलेक्ट्रेट की नजूल शाखा, शिकायत शाखा, भू-अर्जन शाखा, नाजिर शाखा और स्टेशनरी के कक्षों में आग लगी है. इन शाखाओं में रखे संबंधित सभी रिकॉर्ड आग की चपेट में आने से जल गए हैं. इस मामले में कलेक्टर रविंद्र चौधरी का कहना कि, ''आग नाजिर के स्टोर रूम, नजूल के कुछ हिस्सों में लगी है. भू-अर्जन के हमारे रिकार्ड सुरक्षित हैं. कुछ रिकार्ड हमारे ऑनलाइन हैं जिसे हम वापिस ले सकते हैं. आग लगाने वाले बदमाशों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.