शिवपुरी। इंदार थाना अंतर्गत इमलौदा गांव में आदिवासी के खेत पर कब्जा करने के आरोप में जमकर मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि पप्पू आदिवासी की पत्नी सुरेश बाई का इमलौदा में करीब 5 बीघा पर सालों से कब्जा है. जिस पर शनिवार को वह बोअनी करा रही थी, इस दौरान समाजवादी के पूर्व उम्मीदवार और कांग्रेस नेता जयपाल यादव वहां पहुंचे और जमीन जोतने से मना किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई.
कुल्हाड़ी से सिर पर मारा
जयपाल यादव पर पप्पू आदिवासी और उसकी पत्नी सुरेश बाई के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि आदिवासी महिलाओं ने जयपाल यादव के साथ मारपीट की और उसकी शर्ट भी फाड़ दी. जयपाल यादव ने थाने में शिकायत के दौरान पुलिस को बताया कि उसने खेत जोतने पर सवाल किया तो मौके पर मौजूद बल्लू यादव ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार किया. जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा. वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी उसके साथ मारपीट की और कार में तोड़फोड़ कर दी.
ये भी पढ़ें: बीघे भर जमीन के लिए परिवार में ही हुआ खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश शिवपुरी में खाद के लिए मारामारी, दबंग लोगों ने नाबालिग के साथ जमकर की मारपीट |
दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
आदिवासियों का आरोप है कि जयपाल यादव गांव की एक विधवा आदिवासी महिला फूलवती की पट्टे की जमीन पर कई सालों से कब्जा कर रखा है. महिला को दबंगई दिखाते हुए डराता और धमकाता है. वहीं, इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने बताया कि 'दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर दोनों पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जयपाल यादव के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.'