ETV Bharat / state

शिवपुरी में खाद के लिए मारामारी, कोलारस के खाद वितरण केंद्र में किसानों की लगी लंबी लाइनें - Shivpuri Kolaras fertilizer shortage

शिवपुरी जिले कोलारस के मानीपुरा स्थित कृषि उपज मंडी में किसान खाद के लिए परेशान हैं. सुबह से ही खाद वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी लाइनें लगी हुई है. खाद की किल्लत इस तरह है कि कई किसान तो कई दिनों से खाद के लिए केंद्र का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन खाद नसीब नहीं हो रही.

SHIVPURI KOLARAS FERTILIZER SHORTAGE
शिवपुरी में खाद के लिए मारामारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 2:15 PM IST

शिवपुरी। जिले में खाद के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां किसानों की खाद के लिए लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई हैं. किसान भीषण गर्मी के बीच खाद के कट्टे मिलने की आस में जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोलारस के मानीपुरा स्थित कृषि उपज मंडी में सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में किसान लाइनों में लगे हैं. हालांकि अभी तक किसानों की इस परेशानी पर प्रशासन की नजर तक नहीं पड़ी है. कई किसान तो दो दिनों से खाद वितरण केंद्र पर कट्टे मिलने की आस में डेरा डाले हुए हैं. आज गुरुवार सुबह भी कई किसानों ने काफी हंगामा मचाया.

खाद वितरण केंद्र में किसानों की लगी लंबी लाइनें (Etv Bharat)

किसानों को नहीं मिल रही खाद

किसानों का आरोप है कि बाजार में यही खाद तय भाव से 200 से 300 रुपए महंगी मिल रही है. पीरोठ के रहने बाले ब्रजभान ने बताया कि ''वह आज सुबह 8 बजे खाद वितरण केंद्र पर आ गया था. यहां दो-तीन दिनों से किसान खाद के लिए खड़े हुए हैं. नहीं पता कि मेरा नंबर कब आएगा. बाजार में खाद मंहगी मिल रही है. किसानों को हर बार खाद के लिए जूझना पड़ता है.'' कोलारस कृषि उपज मंडी में खाद लेने देहरदा गांव से पहुंचे शिवकुमार रघुवंशी ने बताया कि कल (बुधवार) सुबह 7 बजे खाद लेने आ था. मुझे 90 नंबर का टोकन मिला था, लेकिन बुधवार को 60 नंबर टोकन तक ही खाद वितरित किया गया. खाद वितरण केंद्र पर लगे कर्मचारियों ने गुरुवार को खाद देने की बात कही थी. लेकिन आज भी सुबह से लंबी लाइन लग गई है और खाद नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें:

नकली कीटनाशक कहीं फसल न कर दे बर्बाद, किसान भाई ऐसे करें असली और नकली की पहचान

शिवपुरी मेले में सीआरपीएफ जवान और उसके साथी से घेरकर मारपीट, मेले में मची भगदड़, सामने आया वीडियो

अनाज मंडी में गुजारी कई किसानों ने रात

वहीं पनवारी गांव के रहने वाले राहुल जाटव ने बताया कि ''खाद लेने के लिए गुरुवार की सुबह 4 बजे कोलारस की अनाज मंडी आ गया था, लेकिन उसे खाद नहीं मिली. उसे यहीं रात गुजारनी पड़ी. इसके बावजूद आज भी खाद मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.'' अटारा गांव के रहने बाले अरविंद धाकड़ ने बताया कि ''आज सुबह 4 बजे खाद वितरण केंद्र पर पहुंच गया था. उस वक्त तीन किसान और थे, अब दोपहर हो गई है. लाइन में लगे लोग आगे पीछे हो रहे हैं. लेकिन अब तक खाद का टोकन तक नहीं मिल सका है. पता नहीं कि खाद कब तक मिलेगी.''

शिवपुरी। जिले में खाद के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां किसानों की खाद के लिए लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई हैं. किसान भीषण गर्मी के बीच खाद के कट्टे मिलने की आस में जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोलारस के मानीपुरा स्थित कृषि उपज मंडी में सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में किसान लाइनों में लगे हैं. हालांकि अभी तक किसानों की इस परेशानी पर प्रशासन की नजर तक नहीं पड़ी है. कई किसान तो दो दिनों से खाद वितरण केंद्र पर कट्टे मिलने की आस में डेरा डाले हुए हैं. आज गुरुवार सुबह भी कई किसानों ने काफी हंगामा मचाया.

खाद वितरण केंद्र में किसानों की लगी लंबी लाइनें (Etv Bharat)

किसानों को नहीं मिल रही खाद

किसानों का आरोप है कि बाजार में यही खाद तय भाव से 200 से 300 रुपए महंगी मिल रही है. पीरोठ के रहने बाले ब्रजभान ने बताया कि ''वह आज सुबह 8 बजे खाद वितरण केंद्र पर आ गया था. यहां दो-तीन दिनों से किसान खाद के लिए खड़े हुए हैं. नहीं पता कि मेरा नंबर कब आएगा. बाजार में खाद मंहगी मिल रही है. किसानों को हर बार खाद के लिए जूझना पड़ता है.'' कोलारस कृषि उपज मंडी में खाद लेने देहरदा गांव से पहुंचे शिवकुमार रघुवंशी ने बताया कि कल (बुधवार) सुबह 7 बजे खाद लेने आ था. मुझे 90 नंबर का टोकन मिला था, लेकिन बुधवार को 60 नंबर टोकन तक ही खाद वितरित किया गया. खाद वितरण केंद्र पर लगे कर्मचारियों ने गुरुवार को खाद देने की बात कही थी. लेकिन आज भी सुबह से लंबी लाइन लग गई है और खाद नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें:

नकली कीटनाशक कहीं फसल न कर दे बर्बाद, किसान भाई ऐसे करें असली और नकली की पहचान

शिवपुरी मेले में सीआरपीएफ जवान और उसके साथी से घेरकर मारपीट, मेले में मची भगदड़, सामने आया वीडियो

अनाज मंडी में गुजारी कई किसानों ने रात

वहीं पनवारी गांव के रहने वाले राहुल जाटव ने बताया कि ''खाद लेने के लिए गुरुवार की सुबह 4 बजे कोलारस की अनाज मंडी आ गया था, लेकिन उसे खाद नहीं मिली. उसे यहीं रात गुजारनी पड़ी. इसके बावजूद आज भी खाद मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.'' अटारा गांव के रहने बाले अरविंद धाकड़ ने बताया कि ''आज सुबह 4 बजे खाद वितरण केंद्र पर पहुंच गया था. उस वक्त तीन किसान और थे, अब दोपहर हो गई है. लाइन में लगे लोग आगे पीछे हो रहे हैं. लेकिन अब तक खाद का टोकन तक नहीं मिल सका है. पता नहीं कि खाद कब तक मिलेगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.