ETV Bharat / state

शिवपुरी में हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा, आगे जा रहे ट्रक में घुसी यात्रियों से भरी बस, 12 लोग गंभीर घायल - Shivpuri Bus Truck accident - SHIVPURI BUS TRUCK ACCIDENT

शिवपुरी जिले के दिनारा क्षेत्र के कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने से सड़क हादसा हो गया. यहां बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को झांसी उपचार के लिए भेजा.

SHIVPURI BUS TRUCK ACCIDENT
शिवपुरी में आगे जा रहे ट्रक में घुसी यात्रियों से भरी बस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 6:35 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में यात्रियों से भरी बस पीछे से ट्रक में जा घुसी. हादसे में एक दर्जन यात्रियों को चोट आई है, जिसमें लगभग 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से उत्तर प्रदेश के झांसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कुछ यात्रियों को दिनारा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहा उनका उपचार जारी है. वहीं दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से भाग गया. ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है.

आगे जा रहे ट्रक में घुसी यात्रियों से भरी बस

दरअसल, 17 जून को दोपहर करीब 3 बजे उत्तर प्रदेश के झांसी से पिछोर जा रही यात्रियों से भरी बस (क्रमांक UP93E6453) सिकंदरा आरटीओ बैरियल के पास आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी. ट्रक से बस टकराने के बाद बस में मौजूद सवारियों में चीख पुकार मच गई. बस के कैबिन में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकलवाने में जुट गई.

ये भी पढ़ें:

भोपाल से जयपुर जा रही बस राजगढ़ में पलटी, नीचे दबने से एक यात्री की मौत, 12 घायल

जान के दुश्मन बने रेत माफिया! छह वाहनों को टक्कर मारने के बाद पलटा ट्राला, एक युवक की मौत

ट्रक में फंसी बस को क्रेन से निकाला

टक्कर इतनी तेज थी कि बस ट्रक में फंस गई. जिसे क्रेन की मदद से निकाला गया. तब कहीं जाकर बस में सवार सभी यात्रियों को निकालकर उपचार के लिए भेजा गया. बस में सवार यात्रियों की मांने तो ड्राइवर को झांसी से निकलने के बाद नींद आने लगी थी. इसके चलते यह दुर्घटना हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में यात्रियों से भरी बस पीछे से ट्रक में जा घुसी. हादसे में एक दर्जन यात्रियों को चोट आई है, जिसमें लगभग 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से उत्तर प्रदेश के झांसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कुछ यात्रियों को दिनारा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहा उनका उपचार जारी है. वहीं दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से भाग गया. ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है.

आगे जा रहे ट्रक में घुसी यात्रियों से भरी बस

दरअसल, 17 जून को दोपहर करीब 3 बजे उत्तर प्रदेश के झांसी से पिछोर जा रही यात्रियों से भरी बस (क्रमांक UP93E6453) सिकंदरा आरटीओ बैरियल के पास आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी. ट्रक से बस टकराने के बाद बस में मौजूद सवारियों में चीख पुकार मच गई. बस के कैबिन में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकलवाने में जुट गई.

ये भी पढ़ें:

भोपाल से जयपुर जा रही बस राजगढ़ में पलटी, नीचे दबने से एक यात्री की मौत, 12 घायल

जान के दुश्मन बने रेत माफिया! छह वाहनों को टक्कर मारने के बाद पलटा ट्राला, एक युवक की मौत

ट्रक में फंसी बस को क्रेन से निकाला

टक्कर इतनी तेज थी कि बस ट्रक में फंस गई. जिसे क्रेन की मदद से निकाला गया. तब कहीं जाकर बस में सवार सभी यात्रियों को निकालकर उपचार के लिए भेजा गया. बस में सवार यात्रियों की मांने तो ड्राइवर को झांसी से निकलने के बाद नींद आने लगी थी. इसके चलते यह दुर्घटना हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.