ETV Bharat / state

शिवपुरी के पोहरी में हिंदू संगठनों का धरना, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ के बेटे पर कार्रवाई की मांग, जानें क्या है मामला - हिंदू संगठनों का का धरना

शिवपुरी जिले के पोहरी में पूर्व मंत्री सुरश धाकड़ के बेटे के खिलाफ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. आरोप है कि 22 जनवरी को पोहरी में होने वाले कार्यक्रम में व्यवधान पैदा कर बदसलूकी की गई है. Shivpuri Dharna of Hindu organizations

Shivpuri Dharna of Hindu organizations
शिवपुरी के पोहरी में हिंदू संगठनों का धरना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 3:24 PM IST

शिवपुरी के पोहरी में हिंदू संगठनों का धरना

शिवपुरी। जिले के पोहरी कस्बे में पूर्व राज्य मंत्री एवं पूर्व पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ के पुत्र जीतू धाकड़ पर एफआईआर की मांग को लेकर बजरंग दल और हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पोहरी थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मंत्री पुत्र पर गालीगलौज सहित 22 तारीख को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के तहत पोहरी कस्बे में की जाने वाली तैयारी में व्यवधान पैदा करने के आरोप लगाए गए हैं.

गालीगलौज का आरोप : धरने पर बैठे शुभम मुदगल ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम कार्यकर्ता 22 जनवरी को अयोध्या में मनाए जाने वाले उत्सव की तैयारी को लेकर पोहरी के मुख्य चौराहे पर बैनर और झंडा लगाने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान पूर्व मंत्री पुत्र जीतू धाकड़ अपने कुछ साथियों के साथ आए और कार्यकर्ताओं के साथ गालीगलौज करने लगे. साथ ही कहा कि पोहरी में उनके बिना कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सकता. पूर्व मंत्री पुत्र के इस आचरण ने कार्यकर्ताओं में रोष है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चक्काजाम की चेतावनी : इसी के विरोध में पोहरी थाने के बाहर जीतू धाकड़ और उनके साथियों पर एफआईआर की मांग को लेकर धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया जा रहा है. चेतावनी दी गई है कि अगर पूर्व मंत्री के पुत्र पर एफआईआर नहीं होती है और साथ ही माफी नहीं मांगते हैं तो चक्काजाम भी किया जाएगा. कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चेतावनी दी है कि उनके साथ हुई बदसलूकी के आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करें.

शिवपुरी के पोहरी में हिंदू संगठनों का धरना

शिवपुरी। जिले के पोहरी कस्बे में पूर्व राज्य मंत्री एवं पूर्व पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ के पुत्र जीतू धाकड़ पर एफआईआर की मांग को लेकर बजरंग दल और हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पोहरी थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मंत्री पुत्र पर गालीगलौज सहित 22 तारीख को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के तहत पोहरी कस्बे में की जाने वाली तैयारी में व्यवधान पैदा करने के आरोप लगाए गए हैं.

गालीगलौज का आरोप : धरने पर बैठे शुभम मुदगल ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम कार्यकर्ता 22 जनवरी को अयोध्या में मनाए जाने वाले उत्सव की तैयारी को लेकर पोहरी के मुख्य चौराहे पर बैनर और झंडा लगाने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान पूर्व मंत्री पुत्र जीतू धाकड़ अपने कुछ साथियों के साथ आए और कार्यकर्ताओं के साथ गालीगलौज करने लगे. साथ ही कहा कि पोहरी में उनके बिना कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सकता. पूर्व मंत्री पुत्र के इस आचरण ने कार्यकर्ताओं में रोष है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चक्काजाम की चेतावनी : इसी के विरोध में पोहरी थाने के बाहर जीतू धाकड़ और उनके साथियों पर एफआईआर की मांग को लेकर धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया जा रहा है. चेतावनी दी गई है कि अगर पूर्व मंत्री के पुत्र पर एफआईआर नहीं होती है और साथ ही माफी नहीं मांगते हैं तो चक्काजाम भी किया जाएगा. कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चेतावनी दी है कि उनके साथ हुई बदसलूकी के आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.