ETV Bharat / state

सिंध नदी में फंसे 18 मजदूरों का हुआ रेस्क्यू, टापू पर सोने के दौरान पानी से घिर गये थे - Shivpuri Labours Rescued - SHIVPURI LABOURS RESCUED

सिंध नदी के टापू पर पुल निर्माण कार्य में जुटे 18 मजदूर फंस गए थे. सभी रात 10 बजे काम करने के बाद सो गए थे. इसके बाद सुबह उठे तो चारों तरफ पानी से घिर हुए थे.

SHIVPURI 18 LABORERS SAFELY RESCUED
सिंध नदी में फंसे 18 मजदूरों को किया गया रेस्क्यू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 8:17 PM IST

शिवपुरी: कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत भडौता में सिंध नदी के टापू पर पुल निर्माण कार्य में जुटे मजदूर फंस गए. इसमें ओपी कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्वालियर के 18 मजदूर शामिल थे. रात में काम करने के बाद सभी मजदूर सो गए थे. जब वे सुबह उठे तो चारों ओर पानी से घिरे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी.

टापू पर सो रहे थे सुबह आंख खुली तो चारों तरफ दिखा पानी (ETV Bharat)

टापू पर सेल्टर में रहते थे मजदूर

भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर रेशम माता मंदिर के पास सिंध नदी पर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को सिंध नदी के किनारे ठाकुर बाबा मंदिर के टापू पर ही शेल्टर बनाकर ठहराया गया था. रविवार की रात सभी मजदूर काम करने के बाद शेल्टर में सोए हुए थे. रात में ऊपरी हिस्सों में हुई बारिश के कारण सिंध नदी में उफान पर आ गया. सुबह जब सभी मजदूर उठे तो उन्होंने देखा कि वे चारों ओर नदी के पानी से घिर चुके थे.

SHIVPURI 18 LABORERS STRANDED
सिंध नदी के टापू पर पुल निर्माण कार्य में जुटे 18 मजदूर फंसे (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

हरियाली अमावस्या पर झरनेश्वर महादेव में उमड़ी भीड़, सुरजकुंड में डूबने से युवक की मौत, उफान पर बेतवा

केन नदी खतरे के निशान के करीब, ग्रामीणों को सता रहा 2005 जैसी बाढ़ का डर

मजदूरों का सुरक्षित रेस्क्यू किया

टापू पर फंसे मजदूरों के सुपरवाइजर अजीत सिंह ने बताया कि 'रात में काम करने के बाद सभी मजदूर सो गए थे. रात 2 बजे के बाद नदी उफान पर आ गई. सुबह इसकी सूचना मिलने के बाद कोलारस पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाल लिया गया है. इसमें राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेश के मजदूर शामिल थे.

इस मामले में कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव ने बताया कि "तेज बारिश के बाद सिंध नदी में उफान आ गया था. टापू पर फंसे सभी 8 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है".

शिवपुरी: कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत भडौता में सिंध नदी के टापू पर पुल निर्माण कार्य में जुटे मजदूर फंस गए. इसमें ओपी कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्वालियर के 18 मजदूर शामिल थे. रात में काम करने के बाद सभी मजदूर सो गए थे. जब वे सुबह उठे तो चारों ओर पानी से घिरे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी.

टापू पर सो रहे थे सुबह आंख खुली तो चारों तरफ दिखा पानी (ETV Bharat)

टापू पर सेल्टर में रहते थे मजदूर

भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर रेशम माता मंदिर के पास सिंध नदी पर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को सिंध नदी के किनारे ठाकुर बाबा मंदिर के टापू पर ही शेल्टर बनाकर ठहराया गया था. रविवार की रात सभी मजदूर काम करने के बाद शेल्टर में सोए हुए थे. रात में ऊपरी हिस्सों में हुई बारिश के कारण सिंध नदी में उफान पर आ गया. सुबह जब सभी मजदूर उठे तो उन्होंने देखा कि वे चारों ओर नदी के पानी से घिर चुके थे.

SHIVPURI 18 LABORERS STRANDED
सिंध नदी के टापू पर पुल निर्माण कार्य में जुटे 18 मजदूर फंसे (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

हरियाली अमावस्या पर झरनेश्वर महादेव में उमड़ी भीड़, सुरजकुंड में डूबने से युवक की मौत, उफान पर बेतवा

केन नदी खतरे के निशान के करीब, ग्रामीणों को सता रहा 2005 जैसी बाढ़ का डर

मजदूरों का सुरक्षित रेस्क्यू किया

टापू पर फंसे मजदूरों के सुपरवाइजर अजीत सिंह ने बताया कि 'रात में काम करने के बाद सभी मजदूर सो गए थे. रात 2 बजे के बाद नदी उफान पर आ गई. सुबह इसकी सूचना मिलने के बाद कोलारस पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाल लिया गया है. इसमें राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेश के मजदूर शामिल थे.

इस मामले में कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव ने बताया कि "तेज बारिश के बाद सिंध नदी में उफान आ गया था. टापू पर फंसे सभी 8 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.