शिवपुरी: कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत भडौता में सिंध नदी के टापू पर पुल निर्माण कार्य में जुटे मजदूर फंस गए. इसमें ओपी कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्वालियर के 18 मजदूर शामिल थे. रात में काम करने के बाद सभी मजदूर सो गए थे. जब वे सुबह उठे तो चारों ओर पानी से घिरे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी.
टापू पर सेल्टर में रहते थे मजदूर
भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर रेशम माता मंदिर के पास सिंध नदी पर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को सिंध नदी के किनारे ठाकुर बाबा मंदिर के टापू पर ही शेल्टर बनाकर ठहराया गया था. रविवार की रात सभी मजदूर काम करने के बाद शेल्टर में सोए हुए थे. रात में ऊपरी हिस्सों में हुई बारिश के कारण सिंध नदी में उफान पर आ गया. सुबह जब सभी मजदूर उठे तो उन्होंने देखा कि वे चारों ओर नदी के पानी से घिर चुके थे.
ये भी पढ़ें: हरियाली अमावस्या पर झरनेश्वर महादेव में उमड़ी भीड़, सुरजकुंड में डूबने से युवक की मौत, उफान पर बेतवा केन नदी खतरे के निशान के करीब, ग्रामीणों को सता रहा 2005 जैसी बाढ़ का डर |
मजदूरों का सुरक्षित रेस्क्यू किया
टापू पर फंसे मजदूरों के सुपरवाइजर अजीत सिंह ने बताया कि 'रात में काम करने के बाद सभी मजदूर सो गए थे. रात 2 बजे के बाद नदी उफान पर आ गई. सुबह इसकी सूचना मिलने के बाद कोलारस पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाल लिया गया है. इसमें राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेश के मजदूर शामिल थे.
इस मामले में कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव ने बताया कि "तेज बारिश के बाद सिंध नदी में उफान आ गया था. टापू पर फंसे सभी 8 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है".