ETV Bharat / state

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में 14 साल की लड़की ने दिया बच्ची को जन्म, दुष्कर्मी की खोज में पुलिस - shivpuri Minor girl birth baby - SHIVPURI MINOR GIRL BIRTH BABY

शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में नाबालिग स्कूली छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा की हालत ठीक है. वहीं, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया है.

shivpuri Minor girl birth baby
शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में 14 साल की लड़की ने दिया बच्ची को जन्म (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 12:42 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने बुधवार को मेडिकल कालेज में एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची फिलहाल स्वस्थ्य बताई जा रही है. पुलिस ने सूचना के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. बुधवार को 14 साल की छात्रा को प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया. छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जो फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ्य है.

अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस

फिलहाल पीड़िता व उसके परिजनों ने किसी भी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया है. परिजन कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. पुलिस का कहना है कि हम पीड़िता से इस संबंध में उसके स्वस्थ होने पर बात करेंगे और आरोपित की तलाश की जाएगी. जल्द ही इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश कर लेंगे. कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है "हमने सूचना के आधार पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है."

ALSO READ:

बालाघाट में मानवता हुई शर्मसार, नाबालिग को चाचा ने बनाया हवस का शिकार

रेलवे स्टेशन से घर के लिए निकली नाबालिग, बच्ची के साथ ऑटो ड्राइवर ने किया दुष्कर्म

परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं

पुलिस का कहना है कि अभी आरोपित के नाम का खुलासा नहीं हो सका है. परिजनों से सुराग लेने की कोशिश की जा रही है. उम्मीद है जल्द ही आरोपी की शिनाख्त हो जाएगी. वहीं. परिजन लोकलाज के कारण कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझाया कि आपकी बेटी के साथ अत्याचार करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए ये जरूरी है कि जो भी जानकारी हो, उसे पुलिस से साझा करें.

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने बुधवार को मेडिकल कालेज में एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची फिलहाल स्वस्थ्य बताई जा रही है. पुलिस ने सूचना के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. बुधवार को 14 साल की छात्रा को प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया. छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जो फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ्य है.

अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस

फिलहाल पीड़िता व उसके परिजनों ने किसी भी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया है. परिजन कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. पुलिस का कहना है कि हम पीड़िता से इस संबंध में उसके स्वस्थ होने पर बात करेंगे और आरोपित की तलाश की जाएगी. जल्द ही इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश कर लेंगे. कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है "हमने सूचना के आधार पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है."

ALSO READ:

बालाघाट में मानवता हुई शर्मसार, नाबालिग को चाचा ने बनाया हवस का शिकार

रेलवे स्टेशन से घर के लिए निकली नाबालिग, बच्ची के साथ ऑटो ड्राइवर ने किया दुष्कर्म

परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं

पुलिस का कहना है कि अभी आरोपित के नाम का खुलासा नहीं हो सका है. परिजनों से सुराग लेने की कोशिश की जा रही है. उम्मीद है जल्द ही आरोपी की शिनाख्त हो जाएगी. वहीं. परिजन लोकलाज के कारण कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझाया कि आपकी बेटी के साथ अत्याचार करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए ये जरूरी है कि जो भी जानकारी हो, उसे पुलिस से साझा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.