ETV Bharat / state

सावन की पहली सोमवारी: कोडरमा के झरनाकुंड धाम पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, श्रद्धालु कर रहे भगवान का जलाभिषेक - Sawan 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 22, 2024, 9:46 AM IST

First Monday of Sawan 2024. सावन की पहली सोमवारी पर कोडरमा के झरनाकुंड पर शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सावन में बाबा भोले के जलाभिषेक को लेकर कई तरह की मान्यता है.

First Monday of Sawan 2024
झरनाकुंड धाम (ईटीवी भारत)

कोडरमा: आज सावन की पहली सोमवारी है और आज से ही सावन का पवित्र महीना भी शुरू हो गया है. कोडरमा के झुमरी तिलैया में जंगलों के बीच स्थित झरनाकुंड धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. यहां आने वाले श्रद्धालु पत्थर के रूप में स्थापित भगवान भोले के शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं. भक्त मंदिर के बाहर से गुजर रही उत्तर वाहिनी नदी के पवित्र जल को कलश और लोटा में भरकर भगवान भोले का जलाभिषेक कर रहे हैं.

झरनाकुंड धाम पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ (ईटीवी भारत)

मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. पत्थर के रूप में भगवान भोले का यह शिवलिंग पिछले 100 वर्षों से यहां स्थापित है. सदियों पहले भयंकर तूफान में फंसे एक चरवाहे ने भगवान भोले का आह्वान किया था. जिसके बाद शिवलिंग के रूप में स्थापित इसी पत्थर पर गिरने से उसकी जान बच गई थी.

सावन के आखिरी सोमवार को इस मंदिर से कांवड़ पदयात्रा का आयोजन किया जाता है. जिसमें इस उत्तर वाहिनी नदी का पवित्र जल एकत्र कर 13 किलोमीटर पैदल चलकर लोग ध्वजाधारी पर्वत पर विराजमान भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. मंदिर के पुजारी लाल बाबा ने बताया कि यहां कोडरमा ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों से भी श्रद्धालु आते हैं.

कोडरमा: आज सावन की पहली सोमवारी है और आज से ही सावन का पवित्र महीना भी शुरू हो गया है. कोडरमा के झुमरी तिलैया में जंगलों के बीच स्थित झरनाकुंड धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. यहां आने वाले श्रद्धालु पत्थर के रूप में स्थापित भगवान भोले के शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं. भक्त मंदिर के बाहर से गुजर रही उत्तर वाहिनी नदी के पवित्र जल को कलश और लोटा में भरकर भगवान भोले का जलाभिषेक कर रहे हैं.

झरनाकुंड धाम पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ (ईटीवी भारत)

मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. पत्थर के रूप में भगवान भोले का यह शिवलिंग पिछले 100 वर्षों से यहां स्थापित है. सदियों पहले भयंकर तूफान में फंसे एक चरवाहे ने भगवान भोले का आह्वान किया था. जिसके बाद शिवलिंग के रूप में स्थापित इसी पत्थर पर गिरने से उसकी जान बच गई थी.

सावन के आखिरी सोमवार को इस मंदिर से कांवड़ पदयात्रा का आयोजन किया जाता है. जिसमें इस उत्तर वाहिनी नदी का पवित्र जल एकत्र कर 13 किलोमीटर पैदल चलकर लोग ध्वजाधारी पर्वत पर विराजमान भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. मंदिर के पुजारी लाल बाबा ने बताया कि यहां कोडरमा ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों से भी श्रद्धालु आते हैं.

यह भी पढ़ें:

भगवान भोलेनाथ के लिए क्यों खास है सोमवार, जानें कब से शुरू हो रहा ब्रह्म मुहूर्त, सावन की पहली सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़ - Sawan 2024

आज है पहला सावन सोमवार, जानिए आज का पंचांग और सावन से जुड़ी जरूरी बातें - sawan somvar 22 JULY

सावन की पहली सोमवारी: अहले सुबह खुल जाएंगे शिवभक्तों के लिए अमरेश्वर धाम की कपाट - Sawan 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.