ETV Bharat / state

रंजन गैंग का सफाया जारी, अब तक 2 युवतियों समेत 11 नशा तस्कर गिरफ्तार

शिमला पुलिस ने 1 महीने में तीन नशा तस्कर गैंग का फंडाभोड़ किया और कई आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया.

SHIMLA DRUG CASE
शिमला में रंजन गैंग के 11 नशा तस्कर गिरफ्तार (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

शिमला: जिला शिमला में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. नशा तस्करी के कारोबार में अब युवतियां भी शामिल हो गई हैं. ताजा मामले में शिमला पुलिस ने मंगलवार को दो चिट्टा तस्कर युवतियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को ही पुलिस ने रंजन गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनका भंडाफोड़ किया था. वहीं, मंगलवार को गिरफ्तार हुई दोनों युवतियां भी इसी गैंग की सदस्य हैं.

अब तक 11 नशा तस्कर गिरफ्तार

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि शाही महात्मा और राधे गैंग के बाद पुलिस ने रंजन गैंग के 3 सदस्यों को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद सोमवार, 21 अक्टूबर को रंजन गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, मंगलवार, 22 अक्टूबर को इसी गैंग की 2 नशा तस्कर युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस ने रंजन गैंग जो कि चिट्टा तस्करी का अंतरराज्यीय गिरोह है, उसके 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सबके खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों से मामले की जांच कर रही है.

रंजन गैंग के गिरफ्तार किए 11 सदस्यों की पहचान

  • रंजन शर्मा (गैंग का सरगना) निवासी कोटखाई, शिमला
  • सुमन शाही, निवासी कोटखाई, शिमला
  • कमल आचार्य, निवासी साउथ दिल्ली
  • विकास दत्ता (उम्र 28 साल) निवासी टिक्कर, शिमला
  • लोकेंद्र कंवर (उम्र 39 साल) निवासी कोटखाई, शिमला
  • सचिन चौहान (उम्र 31 साल) निवासी कोटखाई, शिमला
  • कपिल सावंत (उम्र 38 साल) निवासी कोटखाई, शिमला
  • प्रमोद खिमटा (उम्र 40 साल) निवासी कोटखाई, शिमला
  • अभिलाष (उम्र 31 साल) निवासी कोकुनाला, शिमला
  • महक नेगी (उम्र 24 साल) निवासी कोटखाई, शिमला
  • सिमरन नेगी (उम्र 22 साल) निवासी कोटखाई, शिमला

डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, "नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. रंजन गैंग के 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह गैंग कोटखाई के पूरे क्षेत्र में फैला हुआ था और अवैध नशे की सप्लाई करता था. अभी गैंग के और भी सदस्यों के गिरफ्तार होने की आशंका है. गैंग को जड़ से उखाड़ फेंकने तक पुलिस की जांच जारी रहेगी."

1 महीने में 3 गैंग का भंडाफोड़

बता दें कि इससे पहले शिमला में नशे का कारोबार करने वाले दो गैंग शाही महात्मा व राधे गैंग का पर्दाफाश हो चुका है. इनमें शाही महात्मा गैंग के करीब 30 नशा तस्कर और राधे गैंग के 6 से ज्यादा नशा तस्कर शिमला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं. शिमला पुलिस ने एक महीने के अंदर तीसरी बड़ी गैंग का भंडाफोड़ किया है. इन तीनों गैंग का सीधा अंतरराज्यीय कनेक्शन था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं में बढ़ रहा नशे का चलन, यहां बनेगा राज्य स्तरीय ड्रग-डी एडिक्शन सेंटर

ये भी पढ़ें: चिट्टे की सरगना उमा उर्फ मोमबत्ती के घर पुलिस की दबिश, टीम को आता देख छोड़ दिए 3 पालतु कुत्ते

ये भी पढ़ें: शिमला का सेब व्यापारी व्हाट्सएप से चलाता था नशे का कारोबार, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

शिमला: जिला शिमला में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. नशा तस्करी के कारोबार में अब युवतियां भी शामिल हो गई हैं. ताजा मामले में शिमला पुलिस ने मंगलवार को दो चिट्टा तस्कर युवतियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को ही पुलिस ने रंजन गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनका भंडाफोड़ किया था. वहीं, मंगलवार को गिरफ्तार हुई दोनों युवतियां भी इसी गैंग की सदस्य हैं.

अब तक 11 नशा तस्कर गिरफ्तार

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि शाही महात्मा और राधे गैंग के बाद पुलिस ने रंजन गैंग के 3 सदस्यों को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद सोमवार, 21 अक्टूबर को रंजन गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, मंगलवार, 22 अक्टूबर को इसी गैंग की 2 नशा तस्कर युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस ने रंजन गैंग जो कि चिट्टा तस्करी का अंतरराज्यीय गिरोह है, उसके 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सबके खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों से मामले की जांच कर रही है.

रंजन गैंग के गिरफ्तार किए 11 सदस्यों की पहचान

  • रंजन शर्मा (गैंग का सरगना) निवासी कोटखाई, शिमला
  • सुमन शाही, निवासी कोटखाई, शिमला
  • कमल आचार्य, निवासी साउथ दिल्ली
  • विकास दत्ता (उम्र 28 साल) निवासी टिक्कर, शिमला
  • लोकेंद्र कंवर (उम्र 39 साल) निवासी कोटखाई, शिमला
  • सचिन चौहान (उम्र 31 साल) निवासी कोटखाई, शिमला
  • कपिल सावंत (उम्र 38 साल) निवासी कोटखाई, शिमला
  • प्रमोद खिमटा (उम्र 40 साल) निवासी कोटखाई, शिमला
  • अभिलाष (उम्र 31 साल) निवासी कोकुनाला, शिमला
  • महक नेगी (उम्र 24 साल) निवासी कोटखाई, शिमला
  • सिमरन नेगी (उम्र 22 साल) निवासी कोटखाई, शिमला

डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, "नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. रंजन गैंग के 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह गैंग कोटखाई के पूरे क्षेत्र में फैला हुआ था और अवैध नशे की सप्लाई करता था. अभी गैंग के और भी सदस्यों के गिरफ्तार होने की आशंका है. गैंग को जड़ से उखाड़ फेंकने तक पुलिस की जांच जारी रहेगी."

1 महीने में 3 गैंग का भंडाफोड़

बता दें कि इससे पहले शिमला में नशे का कारोबार करने वाले दो गैंग शाही महात्मा व राधे गैंग का पर्दाफाश हो चुका है. इनमें शाही महात्मा गैंग के करीब 30 नशा तस्कर और राधे गैंग के 6 से ज्यादा नशा तस्कर शिमला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं. शिमला पुलिस ने एक महीने के अंदर तीसरी बड़ी गैंग का भंडाफोड़ किया है. इन तीनों गैंग का सीधा अंतरराज्यीय कनेक्शन था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं में बढ़ रहा नशे का चलन, यहां बनेगा राज्य स्तरीय ड्रग-डी एडिक्शन सेंटर

ये भी पढ़ें: चिट्टे की सरगना उमा उर्फ मोमबत्ती के घर पुलिस की दबिश, टीम को आता देख छोड़ दिए 3 पालतु कुत्ते

ये भी पढ़ें: शिमला का सेब व्यापारी व्हाट्सएप से चलाता था नशे का कारोबार, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.