शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारत तिब्बत सीमा पुलिस, तारा देवी कैंप परिसर के पास एक तेंदुआ दिखाई दिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आईटीबीपी तारा देवी कैंप से सटे जंगल से तेंदुआ आया था. वहीं, इस दौरान किसी व्यक्ति ने तेंदुआ की चहलकदमी अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जिसका वीडियो पर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, तेंदुआ देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 9:45 बजे आईटीबीपी कैंप तारा देवी परिसर की दीवार पर देख गया. वहीं, बाद में तेंदुआ गेट नंबर एक के पास से दीवार फांद कर बाहर चला गया. वहीं, रात दो बजे के करी गेट नंबर 2 के बाहर संतरी ने तेंदुआ को एक खरगोश पर हमला करते हुए देखा. वहीं, वीडियो में भी तेंदुआ घूमता नजर आ रहा है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान को भी इस बात की चिंता सता रही है कि इस रास्ते से कहीं, तेंदुआ रात को आते जाते स्थानीय लोगों पर हमला न कर दे.
गौरतलब है कि शिमला में तेंदुआ के आतंक मचाने की पहले भी कई बार खबरें आ चुकी है. जनवरी-फरवरी माह में भी संजौली के रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखा गया था. वहां पर तेंदुआ ने कुत्ते को अपना शिकार बनाया था. तेंदुआ देखे जाने से लोगों में डर का माहौल बन गया था, जिसको देखते हुए वन विभाग ने वहां पिंजरा लगाया था. यही नहीं इससे पहले खालिनी, छोटा शिमला और चक्कर इलाके में तेंदुआ देखा जा चुका है.
2 साल पहले तेंदुए ने दो बच्चों को अपना शिकार बना लिया था. कनलोग में एक मासूम लड़की को तेंदुआ उठाकर ले गया था. उसके बाद डाउन डेल इलाके से एक बच्चे को तेंदुआ उठा कर ले गया था. इसके बाद भी शहर में लोगों ने कई बार तेंदुआ देखा है. वन विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील करता है. लेकिन अब तक कोई भी तेंदुआ वन विभाग के कब्जे में नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: कार और ट्रक में हुई टक्कर, देखें सीसीटीवी फुटेज