ETV Bharat / state

बाबूसिंह राठौड़ का गजेंद्र सिंह शेखावत पर तीखा हमला, शेखावत पर लगाए ये आरोप - Accusations against Shekhawat

शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने एक सभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ऊपर जमकर हमला बोला. राठौड़ ने जनता से आह्वान किया कि "इस बार आप सब तैयार रहना, सड़कों पर संघर्ष करना पड़ेगा, नहीं तो ऐसे लोग आएंगे और चिकनी चुपड़ी बातें करके चले जाएंगे.

बाबूसिंह राठौड़ का शेखावत पर हमला
बाबूसिंह राठौड़ का शेखावत पर हमला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 9:08 PM IST

बाबूसिंह राठौड़ का गजेंद्र सिंह शेखावत पर तीखा हमला

जोधपुर. शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच खींचतान जारी है. सेामवार को शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने एक बार फिर से शेखावत पर बड़ा हमला बोला है. शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेतरावा में वीर शिरोमणि राव श्रीदेवराज राठौड़ की 662वीं जयंती पर समारोह का आयोजन हुआ. विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर अपनी नाराजगी जाहिर की. मंच से ही राठौड़ ने शेखावत की कार्यशैली पर सवाल उठाया और जमकर हमला बोला. इतना ही नहीं राठौड़ ने जनता से यह आह्वान किया कि "इस बार आप सब तैयार रहना, सड़कों पर संघर्ष करना पड़ेगा, नहीं तो ऐसे लोग आएंगे और चिकनी चुपड़ी बातें करके चले जाएंगे." हालांकि इस कार्यक्रम में राठौड़ जब उन पर हमला कर रहे थे, तब गजेंद्र सिंह शेखावत वहां से निकल चुके थे.

शेरगढ़ विधायक ने कहा कि "शेरगढ़ शूरवीरों की धरती है. यहां पर केंद्रीय मंत्री के सामने ईसीएचएस अस्पताल खोलने की मांग रखी गई थी. शेखावत ने लोगों से कहा था कि उनकी निर्मला सीतामरण से बात हो गई. अस्पताल स्वीकृत हो गया है, लेकिन कभी हमें लेटर नहीं मिला. राठौड़ ने अपने संबोधन में एक बाद एक कई ऐसे काम बताए, जिनको लेकर शेखावत ने कहा, लेकिन वो हुए नहीं.

इसे भी पढ़ें-'कांग्रेसियों की आंखों में पानी नहीं बचा, डबल इंजन की सरकार ने ERCP का वादा पूरा किया' - शेखावत

भूंगरा त्रासदी की मदद भी अधूरी : विधायक ने कहा कि "भूंगरा गैस त्रासदी में आपने मदद का भरोसा दिलाया था, लेकिन पूरा नहीं हुआ. संविदा पर नौकरी नहीं लगी. पीएम कोष से राहत बढ़ाने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं हुआ. केंद्रीय विधायलय की शेरगढ़ में बरसों से मांग थी. गत वर्ष राजना​थ सिंह के सामने अपनी बात रखने के लिए खड़ा हुआ, तो कहा कि केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हो चुका है, लेकिन आज तक यहां स्कूल नहीं खुला, जबकि तिंवरी और पाली में खुल गया है." राठौड़ ने कहा कि फिर डबल इंजन की सरकार किस काम की.

जहां के सांसद हो वहां खुलवाते स्कूल : राठौड़ ने कहा कि "अभी यहां से कहा कि चौपासनी में सैनिक स्कूल खुलवाया है, जबकि हकीकत यह है कि चौपासनी स्कूल की पूरी कमेटी दिल्ली गई और स्वीकृति लेकर आई थी." राठौड़ ने शेखावत के लिए कहा कि "हमें पता है कि आप सीकर के मेहरौली के रहने वाले हैं, इसलिए झूंझनूं में खुलवाया, जबकि जहां के सांसद आप हो, वहां पर खुलवाते. आप अपने क्षेत्र में काम नहीं कर रहे हैं, चाहते तो ईआरसीपी की तर्ज पर डब्ल्यूआरसीपी अपने लिए भी बन सकती है."

बाबूसिंह राठौड़ का गजेंद्र सिंह शेखावत पर तीखा हमला

जोधपुर. शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच खींचतान जारी है. सेामवार को शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने एक बार फिर से शेखावत पर बड़ा हमला बोला है. शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेतरावा में वीर शिरोमणि राव श्रीदेवराज राठौड़ की 662वीं जयंती पर समारोह का आयोजन हुआ. विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर अपनी नाराजगी जाहिर की. मंच से ही राठौड़ ने शेखावत की कार्यशैली पर सवाल उठाया और जमकर हमला बोला. इतना ही नहीं राठौड़ ने जनता से यह आह्वान किया कि "इस बार आप सब तैयार रहना, सड़कों पर संघर्ष करना पड़ेगा, नहीं तो ऐसे लोग आएंगे और चिकनी चुपड़ी बातें करके चले जाएंगे." हालांकि इस कार्यक्रम में राठौड़ जब उन पर हमला कर रहे थे, तब गजेंद्र सिंह शेखावत वहां से निकल चुके थे.

शेरगढ़ विधायक ने कहा कि "शेरगढ़ शूरवीरों की धरती है. यहां पर केंद्रीय मंत्री के सामने ईसीएचएस अस्पताल खोलने की मांग रखी गई थी. शेखावत ने लोगों से कहा था कि उनकी निर्मला सीतामरण से बात हो गई. अस्पताल स्वीकृत हो गया है, लेकिन कभी हमें लेटर नहीं मिला. राठौड़ ने अपने संबोधन में एक बाद एक कई ऐसे काम बताए, जिनको लेकर शेखावत ने कहा, लेकिन वो हुए नहीं.

इसे भी पढ़ें-'कांग्रेसियों की आंखों में पानी नहीं बचा, डबल इंजन की सरकार ने ERCP का वादा पूरा किया' - शेखावत

भूंगरा त्रासदी की मदद भी अधूरी : विधायक ने कहा कि "भूंगरा गैस त्रासदी में आपने मदद का भरोसा दिलाया था, लेकिन पूरा नहीं हुआ. संविदा पर नौकरी नहीं लगी. पीएम कोष से राहत बढ़ाने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं हुआ. केंद्रीय विधायलय की शेरगढ़ में बरसों से मांग थी. गत वर्ष राजना​थ सिंह के सामने अपनी बात रखने के लिए खड़ा हुआ, तो कहा कि केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हो चुका है, लेकिन आज तक यहां स्कूल नहीं खुला, जबकि तिंवरी और पाली में खुल गया है." राठौड़ ने कहा कि फिर डबल इंजन की सरकार किस काम की.

जहां के सांसद हो वहां खुलवाते स्कूल : राठौड़ ने कहा कि "अभी यहां से कहा कि चौपासनी में सैनिक स्कूल खुलवाया है, जबकि हकीकत यह है कि चौपासनी स्कूल की पूरी कमेटी दिल्ली गई और स्वीकृति लेकर आई थी." राठौड़ ने शेखावत के लिए कहा कि "हमें पता है कि आप सीकर के मेहरौली के रहने वाले हैं, इसलिए झूंझनूं में खुलवाया, जबकि जहां के सांसद आप हो, वहां पर खुलवाते. आप अपने क्षेत्र में काम नहीं कर रहे हैं, चाहते तो ईआरसीपी की तर्ज पर डब्ल्यूआरसीपी अपने लिए भी बन सकती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.