रायपुर : रेंज साइबर थाना रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. ठगी करने वाला आरोपी 12वीं पास ठेकेदार है. जिसमें भाई-भाई इंटरप्राइजेस नाम से फर्जी फर्म बनाकर बैंक अकाउंट खोला था. लोगों को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी करता था.
कौन है आरोपी ?: पकड़े गए आरोपी का नाम अब्दुल रहमान मुल्ला है. अब्दुल काशीपुर साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ 5 राज्यों में ठगी के मामले दर्ज हैं. रेंज साइबर थाना रायपुर ने आरोपी के खिलाफ धारा 318 (4) 3 (5) के तहत कार्रवाई की है.रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित आशीष कृष्णानी से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर उनसे 94 लाख रुपए की ठगी हुई थी. जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने राजधानी के देवेंद्र नगर थाने में दर्ज कराई थी.
आरोपी कक्षा 12वीं पास है और वह ठेकेदारी का काम करता है. पुलिस को इस बात की जानकारी भी मिली है कि आरोपी के खिलाफ पांच राज्यों में ठगी के मामले दर्ज हैं. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया - अमरेश मिश्रा, आईजी रायपुर
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कक्षा 12 वीं पास है. ठेकेदारी का काम करता है. आरोपी ने भाई-भाई इंटरप्राइजेस के नाम से फर्जी फर्म बनाकर बैंक अकाउंट खोला था. जिसमें अब तक पुलिस ने 24 लाख रुपए खाता में होल्ड कराए हैं. इसके साथ ही आरोपी ने पांच राज्यों में कैसे-कैसे ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इसकी भी जानकारी पुलिस हासिल कर रही है.
साइबर ठगों की ठगी का लेटेस्ट तरीका, मिनटों में अकाउंट होगा खाली, आप भी रहिए सावधान