शिमला: शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि की अष्टमी मनाई जा रही है. आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी पत्नी कमलेश ठाकुर के साथ कन्या पूजन किया. सीएम सुक्खू ने शिमला में अपने सरकारी आवास ओक ओवर में दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन किया और माता का आशीर्वाद लिया.
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर, आज महानवमी के दिन ओक ओवर में कंजक पूजन कर माँ भगवती से सुख-समृद्धि और लोक-कल्याण की कामना की।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 11, 2024
बच्चियों से बात करना बेहद आत्मीय अनुभव रहा। उनकी मासूम चंचलता और मधुर वाणी ने दिल को छू लिया। इन देवी स्वरूप बच्चियों के चेहरों पर खिली हुई मुस्कान में… pic.twitter.com/sliG9spcLI
अष्टमी पर मंदिर में लगी भक्तों की भारी भीड़
वहीं, आज अष्टमी के दिन प्रदेशभर के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में आज भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. शिमला के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में भी अष्टमी के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचे. शिमला में शुक्रवार को लोकल छुट्टी घोषित की गई है. दुर्गा अष्टमी के अवसर पर शिमला के तारादेवी मंदिर, संकटमोचन मंदिर, डिंगू मंदिर संजौली, बीसीएसएस, समरहिल, जगोत समेत सभी मंदिर में सुबह से ही माता के दर्शनों और पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है.
कालीबाड़ी मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र
शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर लोगों द्वारा आज कन्या पूजन किया जा रहा है. कालीबाड़ी मंदिर में भी स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में शिमला घूमने आए पर्यटकों ने भी माथा टेका. कालीबाड़ी मंदिर में मां दुर्गा की स्थापित की गई मूर्ति सभी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बड़ी संख्या में लोग भी पूजा अर्चना करने कालीबाड़ी मंदिर पहुंच रहे हैं. हर साल मंदिर में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित की जाती है और दशहरे पर तारा देवी के तालाब में माता की मूर्ति विसर्जित की जाती है.