शामली : जिले में नवरात्रि से पहले एक दुकानदार की घिनौनी हरकत का वीडियो सामने आया है. फूल मार्केट में ठेला लगाने वाला एक दुकानदार थूक मिलाकर जूस बना रहा था. इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया. हिंदूवादी संगठन कड़ी कार्रवाई के लिए आवाज उठाने लगे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
शहर के फूल मार्केट में आसिफ नाम का एक युवक जूस का ठेला लगाता है. उसके यहां लोग जूस पीने के लिए जाते हैं. कुछ दिनों पहले वह जूस बनाते समय उसमें थूक रहा था. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में वह तीन बार जूस में थूकता नजर आ रहा है. इसके बाद मुंह भी पोंछता दिखाई दे रहा है.
जिसने भी यह वीडियो देखा वह घिन और आक्रोश से भर गया. हिंदूवादी संगठन समेत अन्य लोग आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. इस पर संज्ञान लेकर पुलिस अधिकारियों ने शामली कोतवाली प्रभारी को वीडियो की जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जूस विक्रेता आसिफ को गिरफ्तार कर लिया.
सीओ सिटी शामली श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से वीडियो की जांच कराई जा रही है, जिससे आरोपों की सत्ययता का पता किया जा सके. भाजपा नेता विवेक प्रेमी ने बताया कि ऐसे मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. ऐसे लोगों के कारण ही नवरात्रि जैसे पर्व पर भी पवित्रता भंग होने का खतरा रहता है. ऐसे मामले में केवल गिरफ्तारी ही पर्याप्त नही है, सख्त सजा के दूसरे प्रावधानों पर भी विचार करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : जालसाजी कर बैंक से लिया 22 करोड़ का लोन, ED ने जब्त की बिल्डर राजीव त्यागी की 14.89 करोड़ की संपत्ति