ETV Bharat / state

गद्दार विधायकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, शकील अहमद बोले- 'जनता देगी गद्दारी का जवाब' - शकील अहमद

Shakeel Ahmed on Mla: बिहार में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस और आरजेडी में बड़ा खेला हो गया. कांग्रेस के 2 विधायक और आरजेडी की एक विधायक ने पाला बदल लिया है. इसके बाद राज्य की सियासत गरमा गयी है. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा है कि गद्दार विधायकों को जनता उनके इलाके में करारा जवाब देगी. पढ़िये पूरी खबरः

शकील अहमद, कांग्रेस नेता
शकील अहमद कांग्रेस नेता
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 6:14 PM IST

शकील अहमद

पटनाः लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. अभी 28 जनवरी को ही बिहार की सत्ता से बाहर हुए कांग्रेस और आरजेडी को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो विधायकों ओर आरजेडी के एक विधायक ने सत्ता पक्ष का रुख किया है. विधायकों के पाला बदलने पर बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने कहा है कि इस गद्दारी का जवाब जनता जरूर देगी.

'गद्दारों का समां बंधा हुआ है' शकील अहमद ने कहा कि जहां गद्दारों का पूरा समां बंधा हुआ हो वहां कौन किस प्रलोभन में जाएगा, कहा नहीं जा सकता है. शकील अहमद ने कहा कि लालच की स्थिति पूरे देश में बना दी गयी है. तभी तो सिंबल हमारा, कार्यकर्ता हमारा और जीतकर पार्टी से गद्दारी. जनता सब देख रही है और वे जिस प्रलोभन में गये हैं, उनको मुबारक.

'पार्टी कार्रवाई करेगी और पार्टी के साथ यह बहुत बड़ी गद्दारी है. आप देखिए जो विधायक हमारे साथ हैदराबाद तक गए वह यहां पर आए और उन्होंने पाला बदल लिया. यह कहां का वसूल है वैसे आप समझ लीजिए जिन्होंने गद्दारी किया है पार्टी उस पर कार्रवाई जरूर करेगी'. शकील अहमद, नेता, कांग्रेस विधायक दल

बीजेपी पर लगाया लालच देने का आरोप: शकील अहमद खान ने बीजेपी पर प्रलोभन देकर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया. शकील अहमद ने कहा कि जो पार्टी सियासत में शुचिता की बात करती थी वो पार्टी ऊपर से नीचे तक गंदगी में सनी हुई है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी ने इस तरह का माहौल बनाकर रखा है और लालच देकर लोगों को अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कहीं से उचित नहीं है.

6 विधायकों ने महागठबंधन का साथ छोड़ा : बता दें कि आरजेडी की विधायक संगीता देवी के साथ-साथ कांग्रेस के बिक्रम विधायक सिद्धार्थ कुमार और चेनारी से विधायक मुरारी गौतम ने पाला बदल लिया है. इससे पहले 12 फरवरी को विश्वासमत के दौरान भी आरजेडी के 3 विधायकों ने पाला बदल लिया था.

ये भी पढ़ेंःबिहार में BJP ने कर दिया 'खेला', कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक सत्ता पक्ष में बैठे

शकील अहमद

पटनाः लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. अभी 28 जनवरी को ही बिहार की सत्ता से बाहर हुए कांग्रेस और आरजेडी को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो विधायकों ओर आरजेडी के एक विधायक ने सत्ता पक्ष का रुख किया है. विधायकों के पाला बदलने पर बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने कहा है कि इस गद्दारी का जवाब जनता जरूर देगी.

'गद्दारों का समां बंधा हुआ है' शकील अहमद ने कहा कि जहां गद्दारों का पूरा समां बंधा हुआ हो वहां कौन किस प्रलोभन में जाएगा, कहा नहीं जा सकता है. शकील अहमद ने कहा कि लालच की स्थिति पूरे देश में बना दी गयी है. तभी तो सिंबल हमारा, कार्यकर्ता हमारा और जीतकर पार्टी से गद्दारी. जनता सब देख रही है और वे जिस प्रलोभन में गये हैं, उनको मुबारक.

'पार्टी कार्रवाई करेगी और पार्टी के साथ यह बहुत बड़ी गद्दारी है. आप देखिए जो विधायक हमारे साथ हैदराबाद तक गए वह यहां पर आए और उन्होंने पाला बदल लिया. यह कहां का वसूल है वैसे आप समझ लीजिए जिन्होंने गद्दारी किया है पार्टी उस पर कार्रवाई जरूर करेगी'. शकील अहमद, नेता, कांग्रेस विधायक दल

बीजेपी पर लगाया लालच देने का आरोप: शकील अहमद खान ने बीजेपी पर प्रलोभन देकर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया. शकील अहमद ने कहा कि जो पार्टी सियासत में शुचिता की बात करती थी वो पार्टी ऊपर से नीचे तक गंदगी में सनी हुई है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी ने इस तरह का माहौल बनाकर रखा है और लालच देकर लोगों को अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कहीं से उचित नहीं है.

6 विधायकों ने महागठबंधन का साथ छोड़ा : बता दें कि आरजेडी की विधायक संगीता देवी के साथ-साथ कांग्रेस के बिक्रम विधायक सिद्धार्थ कुमार और चेनारी से विधायक मुरारी गौतम ने पाला बदल लिया है. इससे पहले 12 फरवरी को विश्वासमत के दौरान भी आरजेडी के 3 विधायकों ने पाला बदल लिया था.

ये भी पढ़ेंःबिहार में BJP ने कर दिया 'खेला', कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक सत्ता पक्ष में बैठे

Last Updated : Feb 27, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.