लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की याद में एक नई साधारण बस सेवा की बुधवार से शुरुआत की है. शहीद एक्सप्रेस साधारण बस सेवा लखनऊ से देवरिया तक संचालित होगी. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को बुद्धेश्वर चौराहा स्थित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के मूर्ति स्थल से इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाई.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह बस सेवा रोजाना आलमबाग से सुबह 10:30 बजे संचालित होगी. गोरखपुर होते हुए देवरिया लार रोड के बरडीहा बस स्टेशन पर रात 08:30 बजे पहुंचेगी. बरडीहा से प्रतिदिन सुबह सात बजे से चलकर शाम 04:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से बरडीहा का किराया 585 रुपये होगा. जिसकी कुल दूरी 406 किलोमीटर है. आने वाले दिनों में जरूरत पड़ी तो बस का संचालन कानपुर से किया जाएगा.
दयाशंकर सिंह ने कहा कि कैप्टन अंशुमान सिंह देवरिया जिले के बरडीहा दलपत गांव के रहने वाले थे और सियाचिन ग्लेशियर में तैनाती थी. 19 जुलाई 2023 को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने के कारण कई जवान बंकर में फंस गये थे. जवानों को बचाने के लिए अंशुमान अपनी जान की परवाह न करते हुए बंकर में दाखिल हुए और बुरी तरह जख्मी हो गये. बाद में इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने देवरिया जनपद का नाम रोशन किया. कैप्टन अंशुमान सिंह जैसे वीर सपूतों पर देश हमेशा गर्व करेगा.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि शहीद एक्सप्रेस बस सेवा के नाम से वीर सपूत कैप्टन अंशुमान सिंह की याद में शुरू की गई है. इस बस के संचालन से लखनऊ से देवरिया की यात्रा करने वाले यात्रियों को सफर में काफी सुविधा मिलेगी. यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ही इस बस सेवा का संचालन किया गया है. शहीद एक्सप्रेस बस सेवा कैप्टन अंशुमान सिंह को समर्पित की गई है.
इसे भी पढ़ें-बहू ने नहीं छूने दिया शहीद बेटे का कीर्ति चक्र, घर का पता भी बदल लिया, कैप्टन अंशुमान के माता-पिता का छलका दर्द