ETV Bharat / state

शराब दुकान खुलने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, फिर क्या हुआ कि वोटिंग को हो गये तैयार - Shahdol Voting boycott - SHAHDOL VOTING BOYCOTT

देश व प्रदेश में आज शुक्रवार से लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो चुके है. वहीं, कई क्षेत्रों से मतदान के बहिष्कार की खबरें भी आईं थी. शहडोल लोकसभा क्षेत्र के आदर्श गांव जगतपुर उमरिया के ग्रामीणों ने शराब दुकान खुलने के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया था, लेकिन आला अधिकारियों की समझाइश के बाद मतदान संपन्न हुआ.

SHAHDOL VOTING BOYCOTT
शराब दुकान खुलने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 7:54 PM IST

शराब दुकान खुलने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

कटनी । मध्य प्रदेश के शहडोल लोकसभा क्षेत्र में आज शुक्रवार को प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया. कुछ जगहों पर स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार भी देखा गया. वहीं, कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जगतपुर उमरिया ग्राम में पोलिंग बूथ क्रमांक 92 में करीब 1200 से अधिक मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया था. लेकिन डीएम के आश्वासन के बाद उन्होंने बढ़चढ़ कर मतदान किया. प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है.

वोटरों ने मतदान का किया बहिष्कार

ग्रामीणों ने बताया कि "हमारे आदर्श गांव जगतपुर उमरिया में रहवासी इलाके में शराब की दुकान खोल दी गई है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है. इसे हटाने को लेकर कई बार थाना प्रभारी, तहसीलदार, एसडीएम एवं कलेक्टर महोदय को शिकायत की गई, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. इसके बाद हम सभी ने यह फैसला लिया है कि दुकान नहीं हटाई गई तो हम सभी लोकसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार करेंगे."

यहां पढ़ें...

लोकसभा का पहला इम्तिहान- MP में 3 बजे तक 53.40 फीसदी वोटिंग, मतदान केंद्रों पर उमड़े मतदाता

डिंडौरी में नदी पार करके वोट डालने पहुंचे ग्रामीण, सीधी में मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार

डीएम के आश्वासन के बाद शुरू हुई वोटिंग
वहीं, बहिष्कार की जानकारी लगते ही बड़वारा तहसीलदार, नयाब तहसीलदार, थाना प्रभारी समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाइश देते हुए जिला कलेक्टर अवि प्रसाद से फोन कॉल के माध्यम से बात कराई. मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया. आपको बता दें करीब ढाई घंटे तक मतदान केंद्र में वोटिंग रुकी रही.

शराब दुकान खुलने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

कटनी । मध्य प्रदेश के शहडोल लोकसभा क्षेत्र में आज शुक्रवार को प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया. कुछ जगहों पर स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार भी देखा गया. वहीं, कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जगतपुर उमरिया ग्राम में पोलिंग बूथ क्रमांक 92 में करीब 1200 से अधिक मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया था. लेकिन डीएम के आश्वासन के बाद उन्होंने बढ़चढ़ कर मतदान किया. प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है.

वोटरों ने मतदान का किया बहिष्कार

ग्रामीणों ने बताया कि "हमारे आदर्श गांव जगतपुर उमरिया में रहवासी इलाके में शराब की दुकान खोल दी गई है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है. इसे हटाने को लेकर कई बार थाना प्रभारी, तहसीलदार, एसडीएम एवं कलेक्टर महोदय को शिकायत की गई, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. इसके बाद हम सभी ने यह फैसला लिया है कि दुकान नहीं हटाई गई तो हम सभी लोकसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार करेंगे."

यहां पढ़ें...

लोकसभा का पहला इम्तिहान- MP में 3 बजे तक 53.40 फीसदी वोटिंग, मतदान केंद्रों पर उमड़े मतदाता

डिंडौरी में नदी पार करके वोट डालने पहुंचे ग्रामीण, सीधी में मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार

डीएम के आश्वासन के बाद शुरू हुई वोटिंग
वहीं, बहिष्कार की जानकारी लगते ही बड़वारा तहसीलदार, नयाब तहसीलदार, थाना प्रभारी समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाइश देते हुए जिला कलेक्टर अवि प्रसाद से फोन कॉल के माध्यम से बात कराई. मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया. आपको बता दें करीब ढाई घंटे तक मतदान केंद्र में वोटिंग रुकी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.