शहडोल। कुछ दिनों से मौसम ने करवट ली है. घने बादल छाए हैं और कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. इस बदलते मौसम का असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है. क्योंकि अब सब्जियों के दाम बढ़ने के आसार हैं. शहडोल जिले में बारिश हुई है. बारिश के कारण खेतों में लगी सब्जियां खराब हुई हैं. सब्जी मंडियों में इसका असर दिखना शुरू हो गया है. जो सीजनल सब्जियां 10 से 15 रुपए किलो बिका करती थीं, अब सीधे डबल से ट्रिपल रेट में बिकने लगी हैं.
शिमला मिर्च के रेट 100 रुपये तक पहुंचे
अगर मौसम ऐसे ही करवट लेता रहा तो सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं. सब्जी व्यापारी राम प्रताप साहू बताते हैं कि पहले जो सब्जियों के भाव दोगुने हो गए हैं. फूलगोभी बाजार में ₹10 किलो बिकती था, वह अब ₹30 किलो तक बिक रही है. पत्ता गोभी का भी कुछ यही हाल है. कद्दू ₹40 किलो बिक रहा है. लौकी भी ₹30 किलो, गिलकी ₹80 किलो, शिमला 80 से ₹100 प्रति किलो की दर से बिक रही है. मिर्ची ₹60 किलो, अदरक ₹180 प्रति किलो बिक रहा है. मटर भी ₹50 प्रति किलो तक पहुंच गया है. लाल भाजी ₹40 प्रति किलो की दर तक पहुंच चुकी है. इनके दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके अलावा टमाटर ₹30 प्रति किलो की दर से बिक रहा है. परवल 80 से ₹100 प्रति किलो तक बेचा जा रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
टमाटर व बैगन में उकठा रोग लगने की आशंका
सब्जी व्यापारियों के अनुसार पिछले दो-तीन दिन में हुई बारिश का असर सब्जियों के दामों पर दिख रहा है. आने वाले वक्त में सब्जियों के दाम और बढ़ेंगे. बारिश के कारण खेतों में लगे टमाटर और बैगन में उकठा रोग लगने की आशंका है. जब नमी ज्यादा पैदा हो जाती है तो मिर्च में रस चूसक कीट लगने की आशंका रहती है. इसके अलावा लौकी, कद्दू में भी नमी ज्यादा होने से खराब होने लगती है. वहीं, मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि मौसम में बदलाव देखने को मिला है. बारिश भी हुई, बादल भी छाए और ठंड भी बढ़ी है. आगे अब बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. साथ ही तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है.