ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश की इस छोरी का बड़ा कमाल, पहले नौकरी छोड़ी फिर शुरू कर दिया बड़ा स्टार्टअप - SHAHDOL WASTE MATERIAL STARTUP

वेस्ट मटेरियल से कम लागत में अपना स्टार्टअप शुरू करने वाली इस युवती का नाम है काजल सोंधिया. ये कटनी जिले की रहने वाली हैं.

SHAHDOL WASTE MATERIAL STARTUP
वेस्ट मटेरियल से की स्टार्टअप की शुरुआत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 2:36 PM IST

शहडोल: मध्य प्रदेश के युवा भी इन दिनों बड़े कमाल कर रहे हैं, फिर चाहे वो युवक हो या युवती. आज हम एक ऐसे ही स्टार्टअप के बारे में बताने जा रहे हैं. ऐसी ही एक युवती ने सबसे पहले तो नौकरी छोड़ने का रिस्क लिया और फिर वेस्ट मटेरियल से कम पूंजी से अपने स्टार्टअप की शुरुआत की और आज उसे ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं.

कटनी की रहने वाली हैं काजल

वेस्ट मटेरियल से कम लागत में अपने स्टार्टअप को शुरू करने वाली इस युवती का नाम है काजल सोंधिया. ये कटनी जिले की रहने वाली हैं और जगह-जगह जाकर अपने स्टार्टअप को प्रमोट करती रहती हैं.

काजल सोंधिया कटनी (ETV Bharat)

काजल सोंधिया ने शहडोल में ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि "उन्होंने अपने स्टार्टअप की शुरुआत की है और अब इसी को लेकर जिंदगी में आगे बढ़ना है. इसे ही बड़ा करना है और इसी में लगातार कुछ नया करते जाना है."

kajal sondhiya artist katni
कटनी की आर्टिस्ट काजल सोंधिया (ETV Bharat)

वेस्ट मटेरियल से की स्टार्टअप की शुरुआत

काजल सोंधिया बताती हैं कि "उन्होंने अपने स्टार्टअप की शुरुआत बहुत ही कम पूंजी से की है. लकड़ी के वेस्ट मटेरियल से उन्होंने शुरुआत की और उस पर पेंटिंग करने का काम शुरु किया था. पेंटिंग के लिए पेंट, ब्रश खरीदने में जो पैसे लगे वही पूंजी लगी थी. इस स्टार्टअप की शुरुआत करते समय उन्हें भी नहीं पता था कि यह उनके लिए स्टार्टअप बन जाएगा."

waste material Startup
बेकार लकड़ी पर पेंटिंग्स (ETV Bharat)
painting on waste wood
वेस्ट लकड़ी पर पेंटिंग्स (ETV Bharat)

उन्होंने लकड़ियों के बेस्ट मटेरियल पर अपनी चित्रकला उकेरी और वो लोगों को इतना पसंद आया कि लोगों ने उसे पैसे देकर खरीदे. जिसके बाद उन्होंने मन बना लिया था कि वो कुछ इसी तरह के स्टार्टअप को शुरुआत करेंगी और फिर अपने काम को बढ़ाने में लग गईं.

waste material Startup
वेस्ट मटेरियल पर कलाकारी (ETV Bharat)

'पहली एग्जिबिशन से बढ़ा कॉन्फिडेंस'

काजल सोंधिया बताती हैं कि "फर्स्ट टाइम लघु उद्योग भारती 2021 में एग्जिबिशन लगा था उसमें पार्टिसिपेट किया था और वहां पर उनकी पेंटिंग्स बहुत ज्यादा बिकी थी. जिसके बाद उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा और उनको अपने स्टार्टअप को शुरू के लिए नई दिशा मिल गई. इसे शुरू किए हुए ढाई साल हो गए हैं और धीरे-धीरे कई तरह के काम भी उन्होंने बढ़ा लिए हैं और इसी पर फोकस कर रहे हैं."

लकड़ी पर करती हैं पेंटिंग

काजल सोंधिया बताती हैं कि " लकड़ी के वेस्ट मटेरियल पर पेंटिंग करती हैं,जो बहुत यूनिक होती है. उन्होंने लकड़ी में अफ्रीकन पेंटिंग भी उकेरी हुई है. इसके अलावा वाइन बॉटल आर्ट हो या मिट्टी के बर्तन सभी पर पेंटिग करती हूं. बांस के तरह-तरह के प्रोडक्ट तैयार करके उसमें पेंटिंग करना, कपड़ों में पेंटिंग करना, जैकेट आदि में पेंटिंग करना और लोगों के डिमांड के हिसाब से भी उनके कपड़ों में वो पेंटिंग कर देती हैं."

नौकरी छोड़ी फिर शुरू किया काम

काजल सोंधिया बताती हैं कि "उन्होंने जब अपने से स्टार्टअप की शुरुआत की थी तो उसके लिए एक बड़ा रिस्क भी लिया था. उन्होंने बीकॉम ग्रेजुएट भी कंप्लीट किया हुआ है और पढ़ाई करने के बाद 3 साल नौकरी भी की है. लेकिन वे खुद का काम करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और फिर पेंटिंग को ही अपना स्टार्टअप बना लिया."

शहडोल: मध्य प्रदेश के युवा भी इन दिनों बड़े कमाल कर रहे हैं, फिर चाहे वो युवक हो या युवती. आज हम एक ऐसे ही स्टार्टअप के बारे में बताने जा रहे हैं. ऐसी ही एक युवती ने सबसे पहले तो नौकरी छोड़ने का रिस्क लिया और फिर वेस्ट मटेरियल से कम पूंजी से अपने स्टार्टअप की शुरुआत की और आज उसे ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं.

कटनी की रहने वाली हैं काजल

वेस्ट मटेरियल से कम लागत में अपने स्टार्टअप को शुरू करने वाली इस युवती का नाम है काजल सोंधिया. ये कटनी जिले की रहने वाली हैं और जगह-जगह जाकर अपने स्टार्टअप को प्रमोट करती रहती हैं.

काजल सोंधिया कटनी (ETV Bharat)

काजल सोंधिया ने शहडोल में ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि "उन्होंने अपने स्टार्टअप की शुरुआत की है और अब इसी को लेकर जिंदगी में आगे बढ़ना है. इसे ही बड़ा करना है और इसी में लगातार कुछ नया करते जाना है."

kajal sondhiya artist katni
कटनी की आर्टिस्ट काजल सोंधिया (ETV Bharat)

वेस्ट मटेरियल से की स्टार्टअप की शुरुआत

काजल सोंधिया बताती हैं कि "उन्होंने अपने स्टार्टअप की शुरुआत बहुत ही कम पूंजी से की है. लकड़ी के वेस्ट मटेरियल से उन्होंने शुरुआत की और उस पर पेंटिंग करने का काम शुरु किया था. पेंटिंग के लिए पेंट, ब्रश खरीदने में जो पैसे लगे वही पूंजी लगी थी. इस स्टार्टअप की शुरुआत करते समय उन्हें भी नहीं पता था कि यह उनके लिए स्टार्टअप बन जाएगा."

waste material Startup
बेकार लकड़ी पर पेंटिंग्स (ETV Bharat)
painting on waste wood
वेस्ट लकड़ी पर पेंटिंग्स (ETV Bharat)

उन्होंने लकड़ियों के बेस्ट मटेरियल पर अपनी चित्रकला उकेरी और वो लोगों को इतना पसंद आया कि लोगों ने उसे पैसे देकर खरीदे. जिसके बाद उन्होंने मन बना लिया था कि वो कुछ इसी तरह के स्टार्टअप को शुरुआत करेंगी और फिर अपने काम को बढ़ाने में लग गईं.

waste material Startup
वेस्ट मटेरियल पर कलाकारी (ETV Bharat)

'पहली एग्जिबिशन से बढ़ा कॉन्फिडेंस'

काजल सोंधिया बताती हैं कि "फर्स्ट टाइम लघु उद्योग भारती 2021 में एग्जिबिशन लगा था उसमें पार्टिसिपेट किया था और वहां पर उनकी पेंटिंग्स बहुत ज्यादा बिकी थी. जिसके बाद उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा और उनको अपने स्टार्टअप को शुरू के लिए नई दिशा मिल गई. इसे शुरू किए हुए ढाई साल हो गए हैं और धीरे-धीरे कई तरह के काम भी उन्होंने बढ़ा लिए हैं और इसी पर फोकस कर रहे हैं."

लकड़ी पर करती हैं पेंटिंग

काजल सोंधिया बताती हैं कि " लकड़ी के वेस्ट मटेरियल पर पेंटिंग करती हैं,जो बहुत यूनिक होती है. उन्होंने लकड़ी में अफ्रीकन पेंटिंग भी उकेरी हुई है. इसके अलावा वाइन बॉटल आर्ट हो या मिट्टी के बर्तन सभी पर पेंटिग करती हूं. बांस के तरह-तरह के प्रोडक्ट तैयार करके उसमें पेंटिंग करना, कपड़ों में पेंटिंग करना, जैकेट आदि में पेंटिंग करना और लोगों के डिमांड के हिसाब से भी उनके कपड़ों में वो पेंटिंग कर देती हैं."

नौकरी छोड़ी फिर शुरू किया काम

काजल सोंधिया बताती हैं कि "उन्होंने जब अपने से स्टार्टअप की शुरुआत की थी तो उसके लिए एक बड़ा रिस्क भी लिया था. उन्होंने बीकॉम ग्रेजुएट भी कंप्लीट किया हुआ है और पढ़ाई करने के बाद 3 साल नौकरी भी की है. लेकिन वे खुद का काम करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और फिर पेंटिंग को ही अपना स्टार्टअप बना लिया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.