ETV Bharat / state

शहडोल में लाड़ली बहना के नाम पर बड़ा कांड, सास बहू के खाते से उड़े पैसे - SHAHDOL FRAUD CASE

शहडोल में ठगों ने सास-बहू को चूना लगा दिया. लाड़ली बहना योजना के नाम पर पैसे पार कर दिए.

SHAHDOL FRAUD CASE
शहडोल में लाड़ली बहना के नाम बड़ा कांड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 10:17 PM IST

शहडोल: आम जनों को लाभ देने के लिए सरकार जहां एक ओर नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर इन सरकारी योजनाओं को लेकर ठग भी लगातार नए-नए तरीके के साथ सक्रिय हो रहे हैं. एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले में आया है. जहां लाड़ली बहना में लाभ दिलाने के नाम पर सास-बहू के साथ ठगों ने ऐसा कांड कर दिया कि उनके खाते से पैसे ही गायब हो गए. अब मामला थाने तक पहुंच गया है.

लाड़ली बहना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी

मामला शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र का है. जहां मीनू बैगा नाम की महिला के घर के बाहर पीएम आवास का मकान बना हुआ है. पीएम आवास के मकान के बाहर उसका नाम भी लिखा था. वहीं से ठगी के मकसद से दो लोग उस घर में पहुंचे. पीएम आवास पर लिखा महिला का नाम पढ़ कर बुलाने लगे. महिला के सामने ठगों ने खुद को बैगा विकास विभाग का अधिकारी बताया और लाड़ली बहना का लाभ दिलाने की बात कहने लगे. घर में मौजूद सास-बहू से उनके सारे कागजात मांगने लगे.

BADMASH WITHDRAW LADLI BEHNA MONEY
ठगों ने सास-बहू को लगाया चूना (ETV Bharat)

सास-बहू के खाते से उड़े पैसे

इस दौरान सास बहू से आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज केवाईसी कराने के नाम पर मांगा और उनसे अंगूठा भी लगवा लिया. फिर इसके बाद उनके खाते से 10,500 रुपये पार कर दिए. जैसे ही खाते से पैसे निकले, उन महिलाओं के फोन में मैसेज भी आए, लेकिन जब उन्होंने ये बात कही तो उन ठगों ने कहा कि यह फर्जी मैसेज है और उस मैसेज को डिलीट भी कर दिया. इसके बाद वहां से रफू चक्कर हो गए.

बाद में पता चला ठगी के हुए शिकार

जब सास बहू को अचानक इस बात की शंका हुई तो उन्होंने बैंक में जाकर अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो पता लगा कि वो ठगी के शिकार हो गए हैं. जिससे परेशान होकर सास-बहू ने सिंहपुर थाने में जाकर इसकी शिकायत भी की है. अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अरोपियों के तलाश में जुट गई है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी का कहना है की 'सास बहू के साथ अज्ञात ठगों ने किसी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार हुए हैं. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, ठगों की तलाश की जा रही है.

शहडोल: आम जनों को लाभ देने के लिए सरकार जहां एक ओर नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर इन सरकारी योजनाओं को लेकर ठग भी लगातार नए-नए तरीके के साथ सक्रिय हो रहे हैं. एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले में आया है. जहां लाड़ली बहना में लाभ दिलाने के नाम पर सास-बहू के साथ ठगों ने ऐसा कांड कर दिया कि उनके खाते से पैसे ही गायब हो गए. अब मामला थाने तक पहुंच गया है.

लाड़ली बहना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी

मामला शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र का है. जहां मीनू बैगा नाम की महिला के घर के बाहर पीएम आवास का मकान बना हुआ है. पीएम आवास के मकान के बाहर उसका नाम भी लिखा था. वहीं से ठगी के मकसद से दो लोग उस घर में पहुंचे. पीएम आवास पर लिखा महिला का नाम पढ़ कर बुलाने लगे. महिला के सामने ठगों ने खुद को बैगा विकास विभाग का अधिकारी बताया और लाड़ली बहना का लाभ दिलाने की बात कहने लगे. घर में मौजूद सास-बहू से उनके सारे कागजात मांगने लगे.

BADMASH WITHDRAW LADLI BEHNA MONEY
ठगों ने सास-बहू को लगाया चूना (ETV Bharat)

सास-बहू के खाते से उड़े पैसे

इस दौरान सास बहू से आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज केवाईसी कराने के नाम पर मांगा और उनसे अंगूठा भी लगवा लिया. फिर इसके बाद उनके खाते से 10,500 रुपये पार कर दिए. जैसे ही खाते से पैसे निकले, उन महिलाओं के फोन में मैसेज भी आए, लेकिन जब उन्होंने ये बात कही तो उन ठगों ने कहा कि यह फर्जी मैसेज है और उस मैसेज को डिलीट भी कर दिया. इसके बाद वहां से रफू चक्कर हो गए.

बाद में पता चला ठगी के हुए शिकार

जब सास बहू को अचानक इस बात की शंका हुई तो उन्होंने बैंक में जाकर अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो पता लगा कि वो ठगी के शिकार हो गए हैं. जिससे परेशान होकर सास-बहू ने सिंहपुर थाने में जाकर इसकी शिकायत भी की है. अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अरोपियों के तलाश में जुट गई है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी का कहना है की 'सास बहू के साथ अज्ञात ठगों ने किसी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार हुए हैं. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, ठगों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Nov 19, 2024, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.