शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि डॉक्टर शराब के नशे में था और उसने अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ में रॉड लेकर तोड़फोड़ करते हुए दिख रहा है. पूरी घटना हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अस्पताल प्रशासन ने घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस और सीएमएचओ से की है. मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.
डॉक्टर द्वारा अस्पताल परिसर में तोड़फोड़
मामला शहडोल जिले के धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां पदस्थ एमबीबीएस डॉक्टर अभिषेक मिश्रा शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. उन पर आरोप है कि वे नशे की हालत में थे और वहां मौजूद अन्य डॉक्टरों और स्टाफ से बहस और बत्तमीजी करने लगे. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि अभिषेक मिश्रा हाथ में रॉड लेकर अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ कर रहे हैं. उन्होंने दरवाजे पर लगे नेम प्लेट को रॉड से मारकर तोड़ दिया और वहीं बैठकर काफी देर तक हंगामा किया.
'अक्सर नशे में आते हैं ड्यूटी'
धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य में पदस्थ डॉ. सचिन कारखुर ने बताया कि "डॉक्टर अभिषेक अक्सर शराब के नशे में अस्पताल आते हैं और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. दो दिन पहले दोपहर बाद 3:30 बजे नशे की हालत में अस्पताल पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. अस्पताल में लगे नेम प्लेट को उखाड़कर जमीन पर पटक दिया और परिसर में तोड़फोड़ भी की. तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. एमएलसी में डॉक्टर का शराब के नशे में होना भी पाया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित शिकायत भी दी गई है."
- इंदौर में दो बीजेपी पार्षदों के बीच क्यों छिड़ी 'जंग', तोड़फोड़ पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
- ग्वालियर में युवती पहुंची जनसुनवाई में, SP को बताई मनचले की करतूतें
मामले की जांच के लिए टीम का गठन
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है कि "मामले की सूचना मिली है. डॉ. अभिषेक मिश्रा द्वारा धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ की गई है. मामले की जांच कराई जाएगी. इसके लिए टीम गठित कर दी गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी."
वहीं इस मामले में धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रों का कहना है कि "अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर द्वारा शराब के नशे में अस्पताल में तोड़फोड़ करने की शिकायत मिली है. आरोपी डॉक्टर का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. डॉ. अभिषेक मिश्रा ने भी मारपीट की शिकायत की है. दोनों शिकायतों पर मामले की जांच की जा रही है."