ETV Bharat / state

शहडोल में ASI की मौत के मामले में 30 हजार का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी लाइन अटैच - ASI death case Accused arrested - ASI DEATH CASE ACCUSED ARRESTED

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेत माफियाओं का शिकार हुए एएसआई की मौत के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एडीजीपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए 30 हज़ार रुपये के इनाम की घोषणा की थी. इस घटना में दो लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. वहीं, अवैध खनन में लापरवाही को लेकर थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच कर दिया गया है.

Bulldozer rammed into house of accused in ASI death case
एएसआई के मौत के मामले में आरोपियों के घर चला बुलडोजर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 9:37 PM IST

शहडोल। बीते दिन हुए एएसआई की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस घटना के फरार तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, ब्यौहारी थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच कर दिया गया. बता दें कि एएसआई महेंद्र बागरी वारंटी को पकड़ने निकले थे. इस दौरान अवैध बालू लदा ट्रैक्टर आते दिखा तो उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन ड्राइवर चलते ट्रैक्टर को छोड़कर कूद गया, जिससे एएसआई टैक्टर के चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

30 हजार का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली गांव में वारांटी को पकड़ने गए एएसआई को रेत माफियाओं ने कुचल कर मार डाला. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन दोनों ही एक्टिव मोड में नजर आ रहें हैं. इस घटना को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते रात आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं, घटना के बाद फरार आरोपी सुरेंद्र सिंह बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एडीजीपी ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए 30 हजार इनाम की घोषणा की थी. बता दें कि इस घटना में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:

सीधी के मोहनिया टनल के पास भीषण हादसा, बाइक चालकों की आमने-सामने की भिड़ंत, 2 लोगों की मौत

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार मैरिज हॉल की दीवार से टकराई, दो युवकों की मौत, 2 गंभीर

थाना प्रभारी लाइन अटैच

शहडोल एसपी अभिषेक दीवान के मुताबिक "ब्यौहारी थाना के थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है." बताया गया कि थाना प्रभारी को अवैध उत्खनन मामले में लापरवाही और एएसआई की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर लाइन अटैच कर दिया गया है. इसके अलावा शेष दो आरोपी जो कि पिता पुत्र हैं, इन पर पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और पहले ही उनके खिलाफ जिला बदर कार्रवाई के लिए आवेदन भेजा गया है.

शहडोल। बीते दिन हुए एएसआई की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस घटना के फरार तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, ब्यौहारी थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच कर दिया गया. बता दें कि एएसआई महेंद्र बागरी वारंटी को पकड़ने निकले थे. इस दौरान अवैध बालू लदा ट्रैक्टर आते दिखा तो उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन ड्राइवर चलते ट्रैक्टर को छोड़कर कूद गया, जिससे एएसआई टैक्टर के चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

30 हजार का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली गांव में वारांटी को पकड़ने गए एएसआई को रेत माफियाओं ने कुचल कर मार डाला. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन दोनों ही एक्टिव मोड में नजर आ रहें हैं. इस घटना को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते रात आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं, घटना के बाद फरार आरोपी सुरेंद्र सिंह बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एडीजीपी ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए 30 हजार इनाम की घोषणा की थी. बता दें कि इस घटना में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:

सीधी के मोहनिया टनल के पास भीषण हादसा, बाइक चालकों की आमने-सामने की भिड़ंत, 2 लोगों की मौत

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार मैरिज हॉल की दीवार से टकराई, दो युवकों की मौत, 2 गंभीर

थाना प्रभारी लाइन अटैच

शहडोल एसपी अभिषेक दीवान के मुताबिक "ब्यौहारी थाना के थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है." बताया गया कि थाना प्रभारी को अवैध उत्खनन मामले में लापरवाही और एएसआई की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर लाइन अटैच कर दिया गया है. इसके अलावा शेष दो आरोपी जो कि पिता पुत्र हैं, इन पर पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और पहले ही उनके खिलाफ जिला बदर कार्रवाई के लिए आवेदन भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.