ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली की कानून व्यवस्था इन से नहीं संभलती…शाहदरा डबल मर्डर केस पर सौरभ भारद्वाज का केंद्र पर हमला - SHAHDARA DOUBLE MURDER

AAP ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली में सुरक्षा प्रणाली कमजोर हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2024, 7:04 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली के दिन शाहदरा में घटित डबल मर्डर केस ने दिल्ली के कानून-व्यवस्था के मुद्दे को एक बार फिर सरकार के सामने रख दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और आरोप लगाया है कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. AAP के नेताओं का दावा है कि बीजेपी की सरकार लॉ एंड ऑर्डर को संभालने में असफल रही है.

AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने लोगों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि "दिल्ली के अंदर 60-60 राउंड फायरिंग होती है, बम ब्लास्ट हो रहे हैं. लोग फिरौती के मामलों में बढ़ रहे हैं, और हालात इतने बदतर हो गए हैं कि कार के शोरूम पर गोलियां चलाई जा रहीं हैं." इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि "दिल्ली में महिलाएं अब अपने मोबाइल फोन को लेकर चलते हुए भी डरती हैं."

यह भी पढ़ें- Delhi: बवाना में रोटी के लिए हत्या, 4 मंजिला इमारत से धक्का दे दिया

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजधानी दिल्ली में 2 बड़े गैंग पहले से सक्रिय थे. लेकिन केंद्र सरकार की ढील के कारण लॉरेंस बिश्नोई और हिमांशु भावु गैंग सक्रिय हो रहा है. उनका यह आरोप है कि ऐसे गैंग बिना सरकार की आशीर्वाद के सक्रिय नहीं हो सकते हैं, और यह एक चिंताजनक स्थिति है.

AAP के मंत्री ने कहा दिल्ली में सुरक्षा को लेकर लोगों के मन में दहशत और चिंता बढ़ी है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज जैसे तकनीकी सुबूत मौजूद होने के बावजूद पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने में असफल रही है. हालिया घटना, जिसमें फ्रांस के राजदूत का मोबाइल चोरी हुआ, यह दर्शाता है कि विदेशी नागरिक भी अब सुरक्षित नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi: पटाखों के शोर के बीच चाचा-भतीजे की हत्या, पहले पैर छुए फिर मारी 5 गोलियां, 10 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा

नई दिल्ली: दिवाली के दिन शाहदरा में घटित डबल मर्डर केस ने दिल्ली के कानून-व्यवस्था के मुद्दे को एक बार फिर सरकार के सामने रख दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और आरोप लगाया है कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. AAP के नेताओं का दावा है कि बीजेपी की सरकार लॉ एंड ऑर्डर को संभालने में असफल रही है.

AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने लोगों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि "दिल्ली के अंदर 60-60 राउंड फायरिंग होती है, बम ब्लास्ट हो रहे हैं. लोग फिरौती के मामलों में बढ़ रहे हैं, और हालात इतने बदतर हो गए हैं कि कार के शोरूम पर गोलियां चलाई जा रहीं हैं." इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि "दिल्ली में महिलाएं अब अपने मोबाइल फोन को लेकर चलते हुए भी डरती हैं."

यह भी पढ़ें- Delhi: बवाना में रोटी के लिए हत्या, 4 मंजिला इमारत से धक्का दे दिया

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजधानी दिल्ली में 2 बड़े गैंग पहले से सक्रिय थे. लेकिन केंद्र सरकार की ढील के कारण लॉरेंस बिश्नोई और हिमांशु भावु गैंग सक्रिय हो रहा है. उनका यह आरोप है कि ऐसे गैंग बिना सरकार की आशीर्वाद के सक्रिय नहीं हो सकते हैं, और यह एक चिंताजनक स्थिति है.

AAP के मंत्री ने कहा दिल्ली में सुरक्षा को लेकर लोगों के मन में दहशत और चिंता बढ़ी है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज जैसे तकनीकी सुबूत मौजूद होने के बावजूद पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने में असफल रही है. हालिया घटना, जिसमें फ्रांस के राजदूत का मोबाइल चोरी हुआ, यह दर्शाता है कि विदेशी नागरिक भी अब सुरक्षित नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi: पटाखों के शोर के बीच चाचा-भतीजे की हत्या, पहले पैर छुए फिर मारी 5 गोलियां, 10 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.