रोहतास: बिहार के रोहतास में लव सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है. पीड़िता के मुताबिक उसका यौन शोषण किया गया. वह गर्भवती हो गयी तो प्रेमी अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है. पीड़िता की मानें तो उसने थाने में आवेदन दिया है. 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की है.
मैहर धाम में ले जाकर मांग भर दी: पीड़िता के मुताबिक लड़के ने उसे अपने प्रेम जाल में फसाया तथा मैहर धाम ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दी. फिर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाये. लगातार उसका यौन शोषण किया जाता रहा. पीड़िता ने बताया कि 2022 में भी वह गर्भवती हुई थी. तब नवजात की मौत हो गयी थी. अब वह दोबारा गर्भवती हुई. पीड़िता ने बताया कि अब उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है. इसी महीने उसकी शादी तय हुई है.
साथ काम करने के दौरान हुआ प्यार: पीड़िता के मुताबिक मूल रूप से वह बिक्रमगंज की रहने वाली है. 2018 में एक नेटवर्किंग कंपनी में काम करने के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक युवक से नजदीकी बढ़ी. इसी बीच युवक ने कथित रुप से मंदिर में शादी की, फिर शारीरिक संबंध बना लिये. इतना ही नहीं युवक ने अपने साथ घर ले जाने का वादा कर डेहरी के शिवगंज मोहल्ले में किराए के मकान में रखा. लेकिन, जब वह प्रेगनेंट हुई तो अपनाने से इंकार कर रहा है.
पुलिस बोली, नहीं मिला आवेदन: पूरे मामले पर जब महिला थाना अध्यक्ष लक्ष्मी पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़िता का आवेदन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलते ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़िता का कहना था कि उसे पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद है. अगर न्याय नहीं मिला तो वह कुछ भी कदम उठाने को मजबूर होगी.
पढ़ें-प्यार न करने की दी खौफनाक सजा, पहले किया दुष्कर्म, फिर बनाया वीडियो, मन नहीं भरा तो सिगरेट से दागा