गुरुग्राम: शनिवार को गुरुग्राम पुलिस ने राजस्थान के अलवर से चल रहे सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एसीपी क्राइम प्रियांशु दिवान ने बताया कि आरोपी लड़कियों के नाम से सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर पहले लड़कों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे. इसके बाद वो उनको वीडियो कॉल कर आपत्तिजनक वीडियो चला देते थे और उसका स्क्रीन रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल करते थे.
सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़: साइबर थाना वेस्ट पुलिस को जब सेक्सटॉर्शन की शिकायत एक व्यक्ति ने दी, तो पुलिस हरकत में आई और तकनीकी जांच के आधार पर रेड कर एक आरोपी अलवर राजस्थान के रहने वाले अल्ताब को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वो दो साल से अपने साथियों के साथ ये रैकेट चला रहा था. उसने ओएलएक्स के जरिए भी लोगों से फ्रॉड किया.
अलवर से एक आरोपी गिरफ्तार: इस बारे में और अधिक जानकारी जुटाने के लिए आरोपी के मोबाइल को साइबर सेल को सौंप दिया है. जो देश भर में हुए इस नंबर के जरिए फ्रॉड की जानकारी जुटा रहे हैं. पुलिस की मानें तो आरोपी एक अन्य साथी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. दरअसल, पुलिस को पिछले दिनों एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसे सोशल मीडिया के जरिए एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई.
युवक से की थी 42 हजार की ठगी: युवक ने जब वीडियो कॉल पर बात करनी शुरू की तो उसी वक्त युवती की तरफ से आपत्तिजनक हरकत की जाने लगी. इस वीडियो को रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा. आरोप है कि एक व्यक्ति ने फोन कर उसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और उससे करीब 42 हजार रुपए ठग लिए. अपने साथ हुई इस ठगी की शिकायत उसने साइबर थाना वेस्ट को दी.