बहरोड. जिले के बानसूर में सोमवार को निजी स्कूल की वैन बच्चों को लेकर जाते समय मिट्टी की दीवार से जा टकराई. हादसे में 5 स्कूली छात्र सहित 7 लोग घायल हो गए. इनमें एक टीचर और गाड़ी चालक भी शामिल हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
हादसे में 6 स्कूली छात्र और चालक घायल : बानसूर थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बामनवास गांव के पास एक निजी स्कूल की मिनी वैन अनियंत्रित होकर मिट्टी की दीवार से टकरा गई. गाड़ी में सवार 5 स्कूली छात्र सहित 7 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचकर घायलों की हालत के बार में जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी गई है. घायलों का बानसूर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में भानेश, वर्षा, करिश्मा, दीपक, प्रिया, एक शिक्षक प्रियंका और गाड़ी चालक शामिल हैं.
इसे भी पढे़ं : सड़क पर तड़पते घायलों को सभापति ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल - road accident in kuchaman city
पुराने वाहन बने कबाड़ : हादसे के वक्त छात्र जिस गाड़ी में सवार थे, वो पुरानी गाड़ी थी. बताया जा रहा है कि इसका रजिस्ट्रेशन भी समाप्त हो गया था, लेकिन फिर भी ये सड़क पर बेखौफ दौड़ रही थी, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : चित्तौड़गढ़ : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध की मौत, पुत्र सहित दो घायल - Road accident in Chittorgarh