नई दिल्ली: राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला जारी है. दरअसल दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की खबर मिली है. इस बाबत मेल मिलने के बाद स्कूल ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. फिलहाल जांच जारी है.
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. वहीं परिजनों को इसकी जानकारी मिलने के बाद वे बच्चों को ले जाने के लिए घबराते हुए आए. बुधवार को अब तक दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. सूचना मिलते ही बम स्क्वॉड और दमकल विभाग की गाड़ियां मोके पर पहुंची. वहीं जिले के डीसीपी अंकित चौहान भी मौके पर मौजूद हैं और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि कृपया वे न घबराएं.
उधर बच्चे के अभिभावक भी मौके पर पहुंचे और इस तरह की जानकारी मिलने पर चिंता जताई. वहीं दिल्ली फायर सर्विसेज के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि उन्हें अब तक बम की धमकी को लेकर अब तक 60 कॉल मिल चुकी है. जानकारी के बाद हमने तुरंत फायर टेंडर भेजे. कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं क्योंकि जांच में कुछ भी नहीं मिला है. ऐसा लगता है कि सभी कॉलें अफवाह साबित होंगी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर के 60 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ते ने शुरू किया सर्चिंग अभियान
इस मामले पर दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने कहा कि, 'कई स्कूलों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम के बारे में एक ईमेल मिला है. दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है, लेकिन कुछ भी ऐसा नहीं मिला है. दूर...ऐसा लगता है कि किसी ने दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया. मैं सारे अभिभावकों से अनुरोध करती हूं कि वे घबराएं नहीं. हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं.
इन स्कूलों को मिली धमकी
- डीपीएस स्कूल, रोहिणी
- डीपीएस स्कूल, वसंत कुंज
- डीपीएस स्कूल, द्वारका
- डीपीएस स्कूल, नोएडा
- डीएवी स्कूल, पीतमपुरा
- डीएवी स्कूल, दक्षिण पश्चिम दिल्ली
- डीएवी स्कूल, पूर्वी दिल्ली
- संस्कृति स्कूल, नई दिल्ली
- एमिटी स्कूल, पुष्प विहार
- ग्रीन वैली स्कूल, नजफगढ़
- मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार
यह भी पढ़ें-केजरीवाल को चुनाव से पहले क्यों गिरफ्तार किया, सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब