ETV Bharat / state

कंचे खेल रहे बच्चों में हुआ झगड़ा तो बड़े भी भिड़ गए, कई घायल, मौके पर 9 थानों का जाप्ता तैनात - CLASH IN AJMER

अजमेर में बच्चों के बीच के झगड़े में बड़े भी लाठी-डंडे लेकर उतर गए. इस संघर्ष में कई लोग घायल हुए हैं.

बच्चों में हुआ झगड़ा तो बड़े भी भिड़ गए
बच्चों में हुआ झगड़ा तो बड़े भी भिड़ गए (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2025, 6:28 AM IST

Updated : Feb 18, 2025, 7:12 AM IST

अजमेर. गंज थाना क्षेत्र में स्थित लोंगिया इलाके में बच्चों के झगड़े ने ऐसा तूल पकड़ा कि दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इसमें 6 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल लाया गया है. हालांकि, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर बितर किया. तनाव की स्थिति को देखते हुए 9 थानों का पुलिस जप्ता मौके पर पहुंच गया. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीओ एवं विभिन्न स्थानों के थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए.

गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि बच्चे कंचे खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. बच्चों के झगड़े में बड़े भी आपस में उलझ गए. एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष में तलवार और लाठियों से उन पर हमला कर दिया. मौके पर दोनों पक्षों की ओर पत्थरबाजी भी हुई है. फिलहाल, किसी भी पक्ष की ओर से थाने पर कोई शिकायत नहीं मिली है. मौके पर प्रदर्शन या घेराव जैसी कोई स्थिति नहीं है. पुलिस जाप्ता तैनात है. मामले में जांच की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक पक्ष की महिलाओं ने बताया कि घर पर कुछ बच्चों ने कंचे फेके थे. समझाने के लिए जब गए तो दूसरे पक्ष के 6-7 लोगों ने तलवार और लाठियों से हमला कर दिया. आरोप है कि महिलाओं पर भी हमला किया गया.

गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह (ETV Bharat Ajmer)

इसे भी पढ़ें. पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष और फायरिंग, सात लोग घायल

संवेदनशील है लोंगिया मोहल्ला : लोंगिया मोहल्ला के ताजशाह गली के पास ये विवाद हुआ है. पुलिस के आने के बाद से हालात काबू में है, लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है. लौंगिया मोहल्ला संवेदनशील इलाका है. यहां ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाहर से आए मुस्लिम समुदाय के लोग बसे हुए हैं. वहीं, निचली बस्तियों में दलित, हरिजन और सिंधी समाज के लोग रहते हैं. यहां पहले भी टकराव की स्थित कई बार बन चुकी है.

अजमेर. गंज थाना क्षेत्र में स्थित लोंगिया इलाके में बच्चों के झगड़े ने ऐसा तूल पकड़ा कि दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इसमें 6 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल लाया गया है. हालांकि, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर बितर किया. तनाव की स्थिति को देखते हुए 9 थानों का पुलिस जप्ता मौके पर पहुंच गया. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीओ एवं विभिन्न स्थानों के थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए.

गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि बच्चे कंचे खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. बच्चों के झगड़े में बड़े भी आपस में उलझ गए. एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष में तलवार और लाठियों से उन पर हमला कर दिया. मौके पर दोनों पक्षों की ओर पत्थरबाजी भी हुई है. फिलहाल, किसी भी पक्ष की ओर से थाने पर कोई शिकायत नहीं मिली है. मौके पर प्रदर्शन या घेराव जैसी कोई स्थिति नहीं है. पुलिस जाप्ता तैनात है. मामले में जांच की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक पक्ष की महिलाओं ने बताया कि घर पर कुछ बच्चों ने कंचे फेके थे. समझाने के लिए जब गए तो दूसरे पक्ष के 6-7 लोगों ने तलवार और लाठियों से हमला कर दिया. आरोप है कि महिलाओं पर भी हमला किया गया.

गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह (ETV Bharat Ajmer)

इसे भी पढ़ें. पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष और फायरिंग, सात लोग घायल

संवेदनशील है लोंगिया मोहल्ला : लोंगिया मोहल्ला के ताजशाह गली के पास ये विवाद हुआ है. पुलिस के आने के बाद से हालात काबू में है, लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है. लौंगिया मोहल्ला संवेदनशील इलाका है. यहां ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाहर से आए मुस्लिम समुदाय के लोग बसे हुए हैं. वहीं, निचली बस्तियों में दलित, हरिजन और सिंधी समाज के लोग रहते हैं. यहां पहले भी टकराव की स्थित कई बार बन चुकी है.

Last Updated : Feb 18, 2025, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.