डूंगरपुर. सदर थाना क्षेत्र में उदयपुर रोड पर वागदरी गांव के पास शनिवार को एक रोडवेज बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार 24 लोग घायल हो गए. हादसा होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने घायलों को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने घायलों को जांच के बाद भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है.
सवारियों से खचाखच भरी थी बस : जानकारी के अनुसार डूंगरपुर रोडवेज की एक बस शनिवार शाम के समय उदयपुर से डूंगरपुर को तरफ आ रही थी. इसी दौरान वागदरी के पास बस बेकाबू होकर पलट गई. घटना के समय बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी. बस पलटने से सवारियों को कई जगह गंभीर चोटें आईं हैं. बस पलटने से मौके पर हड़कंप मच गया. रोड से गुजर रहे लोगों ने बस से घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए.
इसे भी पढ़ें. कोटा के निकट नेशनल हाइवे पर बाइक सवार दंपती को वैन ने मारी टक्कर, गर्भवती महिला की मौत
एक्सीडेंट में ये हुए घायल : घायलों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. इनमें साहिल पुत्र करमचंद डामोर निवासी पाल देवल, मुकेश पुत्र हाकरचंद अहारी निवासी बिलख, रामा पुत्र नाथू कटारा बांसडवाड़ा, संदीप पुत्र हरिशंकर निवासी सुंदरपुर, नेहा पत्नी लोकेंद्र निवासी हाउसिंग बोर्ड घायल हुए हैं. इसी प्रकार लक्ष्मण पुत्र गोतम रोत निवासी सांसरपुर, अविनाश पुत्र मुकेश निवासी बिलख, पुष्पा पत्नी मुकेश बिलख, जीना पुत्री हलिया अहारी निवासी रोहनवाडा, शारदा अहारी निवासी रोहनवाडा, अनिता समेत कई लोग घायल हुए हैं.
डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों की टीम तैनात : श्रीहरिदेव जोशी जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर के साथ 5 से 6 डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुट गई. एक साथ कई घायलों के आने से स्ट्रेचर कम पड़ गए. ऐसे में गंभीर घायलों को स्ट्रेचर से लेकर गए. इमरजेंसी में प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर दिया गया. डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि घायलों में कोई भी मरीज गंभीर नहीं है, सभी मरीजों की हालत ठीक है. मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है. डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों की टीम उनका इलाज करने में जुटी है.