डीग. सदर थाना क्षेत्र के गांव कौरेर की घड़ी में सोमवार की देर शाम एक ही परिवार के दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे चले. घटना में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने डीग के चिकित्सालय में भर्ती कराया है. फिलहाल उनका उपचार चल रहा है.
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद : एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुराने जमीनी मामलें को लेकर सुंदर और दलवीर पक्ष में झगड़ा हो गया था. इसके बाद मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को डीग अस्पताल लेकर आए. यहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसके चलते आज भी कहासुनी हो गई जो झगड़े में बदल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों ने इलाज के लिए घायलों को डीग के रेफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया है. डीग अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में गुड्डू (28) वर्ष पुत्र भूप सिंह जाट, विष्णु (50) वर्ष पुत्र छिद्दी सिंह जाट, दलवीर (35) वर्ष पुत्र देवी सिंह जाट, भूप सिंह (50) वर्ष पुत्र छिद्दी सिंह जाट व वीरेंद्र (24) वर्ष पुत्र सुरेश जाट निवासियां गांव कौरेर की घड़ी थाना सदर डीग शामिल है. घायलों का उपचार डीग अस्पताल में जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.