देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन के लिए डीपीसी होने के बाद अब सिविल सर्विस बोर्ड की तैयारी हो रही है. खबर है कि बोर्ड की बैठक फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में हो सकती है. ऐसे में मनचाही पोस्टिंग पाने के लिए भी शासन से लेकर सरकार तक में भी लॉबिंग का दौर शुरू हो गया है. उधर इन तबादलों में सबसे ज्यादा नजर उन अधिकारियों पर है, जिनके हाल ही प्रमोशन हुए हैं.
प्रदेश में आईएफएस अधिकारियों के तबादले को लेकर चल रहा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. दरअसल राज्य के कई अधिकारी इस प्रमोशन सूची का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. और अब खबर है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक आयोजित की जा रही है. राज्य में सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक के जरिए ही भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के तबादले किए जाते हैं और अभी फिलहाल ऐसे कई अधिकारी हैं जिनके तबादले होने हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में पीसीएस अधिकारियों की हुई डीपीसी, 15 अधिकारियों को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा
इनमें खास तौर पर हाल ही में डीपीसी (Departmental promotion committee) के बाद प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया जाना है. इसी महीने शासन में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई डीपीसी के बाद प्रदेश को तीन पीसीसीएफ मिले हैं जबकि 6 अधिकारियों के सीएफ बनने पर मोहर लगने की खबर है. हालांकि डीपीसी के बाद मुख्यमंत्री के स्तर पर भी इस फाइल को अनुमोदन दिया जा चुका है और शासन से आदेश निकलना बाकी है. इस सब के बीच फरवरी के दूसरे हफ्ते में सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक के बाद नई जिम्मेदारियों से जुड़ी सूची जारी होने की उम्मीद है. जाहिर है कि तबादलों को लेकर सुगबुगाहट तेज है. लिहाजा कुछ अफसर भी मनमाफिक पोस्टिंग की जुगत में जुट गए हैं.