लक्सर: माइक्रोफाइनेंस कंपनी के चार कर्मचारियों ने अपनी ही कंपनी को लाखों रुपए का चूना लगा दिया. कंपनी के शाखा प्रबंधक ने चारों कर्मचारियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने चारों कर्मचारियों के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिलाओं को समूह बनाकर ऋण उपलब्ध कराने वाली एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के लक्सर शाखा प्रबंधक अरविंद राणा ने पुलिस उपाधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी महिलाओं को किस्तों पर ऋण देती है. इन किस्तों की वसूली के लिए उनके यहां चार कर्मचारी सचिन कुमार निवासी सहारनपुर, रोहित निवासी मुजफ्फरनगर, विकास निवासी सहारनपुर और चेतन निवासी मुजफ्फरनगर कार्यरत थे.
इन कर्मचारियों ने समय से पहले ऋण चुकाने वाली और किस्तों के तौर पर मिलने वाली धनराशि का गबन किया. सचिन ने छह महिलाओं से 76,288 रुपए रोहित ने 20 महिलाओं से 6.57 लाख रुपए, विकास ने 25 महिलाओं से 3.11 लाख रुपए और चेतन ने 41 महिलाओं से 32 लाख रुपए कुल 4,244,288 लिए. लेकिन इस रकम में से 13.77 लाख रुपए कंपनी में जमा नहीं किए. मामला उजागर होने के बाद कर्मचारियों ने लिखित में पैसा शीघ्र जमा कराने का आश्वासन दिया, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटे. उनके संपर्क करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
वहीं, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण में बताया कि आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-