अनूपगढ़. जिले के घड़साना में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल, डिग्गी की खुदाई करते दोनों युवक और उनके पिता मिट्टी में धंस गए. उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पिता का इलाज चल रहा है. वहीं, अजमेर के पुष्कर में रेलवे फाटक के पीछे एक निजी जमीन पर नींव की खुदाई के दौरान 8 फुट की दीवार ढह गई. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
मिट्टी की खुदाई के समय हुआ हादसा : एसएचओ इश्वर जांगीड़ ने बताया कि घड़साना के निकटवर्ती गांव 9 MGM के पास एक डिग्गी की खुदाई का कार्य चल रहा था. यहां बंशीधर और उसके दोनों बेटे तेजाराम और जगदीश मिट्टी की खुदाई कर रहे थे. इस दौरान अचानक मिट्टी धंसने लगी और तीनों अंदर दब गए. इतने में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया गया. मौके पर जेसीबी की सहायता से तीनों को मिट्टी से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में घड़साना के सरकारी अस्पताल लाया गया.
ये भी पढ़ें : जयपुर में बेसमेंट की मिट्टी खुदाई के दौरान हादसा, मिट्टी ढहने से तीन मजदूरों की मौत
उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान तेजाराम और जगदीश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बंशीधर का इलाज जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. घटना में दोनों बेटों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुष्कर में 8 फुट की दीवार ढही : अजमेर के पुष्कर में ज्योतिबा फूले सर्किल के नजदीक रेलवे फाटक के पीछे एक निजी जमीन पर नींव की खुदाई के दौरान 8 फुट की दीवार ढह गई. प्रशिक्षु आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ ने बताया कि हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे मजदूर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं घटना के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया.