ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक ही दिन दो हादसे, महाकाल दर्शन के लिए जा रहे दंपती की मौत, कई घायल - Road Accident in Dausa

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 4:19 PM IST

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को भी दो सड़क हादसे हुए, जिसमें दंपती की मौत हो गई. वहीं, हादसे में कई लोग घायल हो गए.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो भीषण हादसे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो भीषण हादसे (ETV Bharat Dausa)
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक ही दिन दो हादसे (ETV Bharat Dausa)

दौसा. जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र में शनिवार को दो हादसे हुए हैं. पहला हादसा सुबह 7.15 बजे हुआ तो वहीं दूसरा हादसा दोपहर के समय हुआ है. पहले हादसे में कार सवारों को मामूली चोट आई है. वहीं, दूसरे हादसे में कार सवार एक दंपती की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि हादसे में कार सवार दंपती की मौत हुई है. उनके शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. एक हादसा गाड़ी का टायर फटने से हुआ है, जिसमें कार सवारों को हल्की चोट आई है.

पढ़ें. 'काल' बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, कुछ घंटों में हुए दो हादसे, 2 की मौत, 2 घायल - Road Accident in Dausa

दरअसल, थाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 156.6 के पास आगे चल रहे ट्रक में पीछे चल रही कार घुस गई. इस हादसे में कार में सवार दंपती और उनका बेटा घायल हो गए. सूचना मिलने पर बांदीकुई थाना पुलिस और एनएचएआई के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

इलाज के अभाव में मौत होने का आरोप : मृतक दंपती के बेटे दिव्यांक अवस्थी का कहना है कि वो सभी गुरुग्राम से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान एक्सप्रेसवे पर ये हादसा हुआ है. बेटे ने जिला अस्पताल के चिकित्साकर्मियों पर माता-पिता के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. दिव्यांक का कहना है कि हादसे के बाद इलाज के लिए दौसा अस्पताल में लेकर आए, यहां करीब 15 मिनट तक स्ट्रेचर ही नहीं आया.

पढ़ें. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बना 'काल का ग्रास', 15 महीनों में 95 लोग हुए हादसों का शिकार - Delhi Mumbai Expressway

समय पर उपचार नहीं होने से मां की भी मौत : काफी देर बाद दोनों को इलाज के लिए अंदर लेकर गए और कुछ देर बाद डॉक्टरों ने बताया कि पिता राजेश अवस्थी की मौत हो गई. दंपती के बेटे ने जिला अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगाया है कि पिता की मौत के बाद भी डॉक्टरों ने मां का समय पर इलाज नहीं किया. करीब 1 घंटे तक मां बिना इलाज के स्ट्रेचर पर लेटी रही. इसके चलते मां फरहा अवस्थी की भी मौत हो गई.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक ही दिन दो हादसे (ETV Bharat Dausa)

दौसा. जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र में शनिवार को दो हादसे हुए हैं. पहला हादसा सुबह 7.15 बजे हुआ तो वहीं दूसरा हादसा दोपहर के समय हुआ है. पहले हादसे में कार सवारों को मामूली चोट आई है. वहीं, दूसरे हादसे में कार सवार एक दंपती की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि हादसे में कार सवार दंपती की मौत हुई है. उनके शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. एक हादसा गाड़ी का टायर फटने से हुआ है, जिसमें कार सवारों को हल्की चोट आई है.

पढ़ें. 'काल' बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, कुछ घंटों में हुए दो हादसे, 2 की मौत, 2 घायल - Road Accident in Dausa

दरअसल, थाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 156.6 के पास आगे चल रहे ट्रक में पीछे चल रही कार घुस गई. इस हादसे में कार में सवार दंपती और उनका बेटा घायल हो गए. सूचना मिलने पर बांदीकुई थाना पुलिस और एनएचएआई के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

इलाज के अभाव में मौत होने का आरोप : मृतक दंपती के बेटे दिव्यांक अवस्थी का कहना है कि वो सभी गुरुग्राम से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान एक्सप्रेसवे पर ये हादसा हुआ है. बेटे ने जिला अस्पताल के चिकित्साकर्मियों पर माता-पिता के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. दिव्यांक का कहना है कि हादसे के बाद इलाज के लिए दौसा अस्पताल में लेकर आए, यहां करीब 15 मिनट तक स्ट्रेचर ही नहीं आया.

पढ़ें. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बना 'काल का ग्रास', 15 महीनों में 95 लोग हुए हादसों का शिकार - Delhi Mumbai Expressway

समय पर उपचार नहीं होने से मां की भी मौत : काफी देर बाद दोनों को इलाज के लिए अंदर लेकर गए और कुछ देर बाद डॉक्टरों ने बताया कि पिता राजेश अवस्थी की मौत हो गई. दंपती के बेटे ने जिला अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगाया है कि पिता की मौत के बाद भी डॉक्टरों ने मां का समय पर इलाज नहीं किया. करीब 1 घंटे तक मां बिना इलाज के स्ट्रेचर पर लेटी रही. इसके चलते मां फरहा अवस्थी की भी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.