देहरादूनः उत्तराखंड सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. इसके लिए उत्तराखंड के प्रवासियों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है. ताकि उत्तराखंड के प्रवासी राज्य के विकास में अपना सहयोग दे सके. इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 7 नवंबर 2024 को देहरादून में उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया था. जिस सम्मेलन में देश के तमाम हिस्सों में रह रहे प्रवासियों को आमंत्रित किया गया था. ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार देहरादून में अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजन करने जा रही है. जिसकी तैयारियां शासन स्तर पर तेज हो गई है.
देहरादून में 12 जनवरी 2025 को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन होना है. जिसकी तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, कौशल विकास विभाग और कृषि एवं उद्यान विभाग की ओर से सम्मेलन में आयोजित किए जाने वाले सत्रों की जानकारी दी गई. सम्मेलन में उद्योग विभाग की ओर से उत्तराखंड में तमाम क्षेत्रों (मैन्युफैक्चरिंग, पावर तथा स्टार्टअप) में निवेश की संभावनाओं पर सत्र आयोजित कर चर्चा की जाएगी.
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में आगामी 12 जनवरी को देहरादून में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में उद्योग, पर्यटन, कौशल विकास तथा कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा सम्मेलन के दौरान आयोजित किए जाने वाले… pic.twitter.com/L3de4s5XtS
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) December 31, 2024
प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर पर्यटन विभाग की ओर से हॉस्पिटैलिटी एंड वेलनेस, कौशल विकास विभाग की ओर से कौशल विकास, विदेश में रोजगार के अवसर, उच्च शिक्षा एवं कृषि विभाग की ओर से हॉर्टिकल्चर, हर्बल मेडिसिन और एरोमेटिक पौधों पर सत्र आयोजित किया जाएगा. बैठक के दौरान सीएस ने सम्मेलन के आयोजन के दौरान राज्य की लोक संस्कृति, खानपान, स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों के बेहतरीन प्रदर्शन के निर्देश दिए.
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन के दौरान आयोजित किए जाने वाले हर सत्र के लिए संबंधित विभाग के सचिव को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला प्रशासन को सम्मेलन के आयोजन के दौरान शहर एवं आयोजन स्थल की स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था, विदेश से आने वाले प्रवासी अतिथियों के स्वागत-सत्कार के लिए संपर्क अधिकारियों, परिवहन, प्रोटोकॉल, ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः 12 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, सचिवों को एक हफ्ते में तैयार करना होगा एक्शन प्लान